सीईओ जिला पंचायत सुश्री ज्योति शर्मा ने “किलकारी पोषण अभियान” के तहत अमलतास अस्प ताल में बनाये गये “पोषण पुनर्वास केंद्र” किया निरीक्षण
देवास 12 जून 2025 [शकील कादरी] सीईओ जिला पंचायत सुश्री ज्योति शर्मा ने देवास जिले में बच्चों और माताओं के पोषण स्तर को बेहतर बनाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन देवास द्वारा चलाये जा रहे “किलकारी” पोषण अभियान के तहत अमलतास अस्प ताल देवास में बनाये गये “पोषण पुनर्वास केंद्र” निरीक्षण किया। सीईओ जिला पंचायत ने निरीक्षण के दौरान “पोषण पुनर्वास केंद्र” में भर्ती बच्चों की माँ से चर्चा कर बच्चों के स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली। इस दौरान अन्य संबंधित उपस्थित थे।

उल्लेखनीय है कि जिले में कुपोषण मुक्त देवास के लिए यह “किलकारी अभियान” चलाया जा रहा है। अमलतास अस्पताल के सहयोग से अमलतास अस्पाताल में “पोषण पुनर्वास केंद्र” बनाया गया है। इसके लिए सोनकच्छ सिविल अस्प ताल में भी 50 बेड का “पोषण पुनर्वास केंद्र” बनाया गया है। उन्होंईने कहा कि “पोषण पुनर्वास केंद्र” से जाने के बाद भी बच्चोंं का दो माह तक हर 15 दिन में फॉलोअप लिए जा रहा। माता-पिता की काउंसलिंग भी की जा रही है।
0 Comments