केंद्रीय राज्य मंत्री श्रीमती ठाकुर ने ‘’वन स्टॉप सेंटर’’ का किया निरीक्षण
देवास 09 जून 2025/ केंद्रीय राज्य मंत्री महिला एवं बाल विकास श्रीमती सावित्री ठाकुर ने जिला अस्पताल परिसर में ‘’वन स्टॉप सेंटर’’ का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने वन स्टॉप केन्द्र के एक-एक कक्ष में जाकर किये जा रहे कार्यो की जानकारी ली। उन्होंने ‘’वन स्टॉप सेंटर’’ पर आई महिलाओं से चर्चा कर उनकी समस्याओं की जानकारी ली और महिला की समस्या का निराकरण के निर्देश दिये। उन्होंने वन स्टॉप सेंटर में काउंसलिंग कक्ष का निरीक्षण किया। उन्होंने काउंसलिंग कक्ष में उपस्थित एक गुमशुदा लड़की से चर्चा की और संबंधितों को निर्देश दिये कि लड़की के माता-पिता को बुलाकार उसे घर पहुचाया जाये। चर्चा के दौरान बताया गया कि लड़की सुनवानी गोपाल की रहने वाली है और लड़की के परिवार वालों को जानकारी दे दी गई है।
इस दौरान विधायक देवास श्रीमती गायत्री राजे पवार, श्री रायसिंह सेन्धव, श्री दुर्गेश अग्रवाल, श्री धर्मेन्द्र सिंह बैस सहित अन्य जनप्रतिनिधि, कलेक्टर श्री ऋतुराज सिंह, सीईओ जिला पंचायत सुश्री ज्योति शर्मा सहित अन्य अधिकारी एवं वन स्टॉप सेंटर का स्टॉफ उपस्थित था।
0 Comments