कलेक्टर श्री ऋतुराज सिंह की अध्यक्षता में जन्म-मृत्यु एवं विवाह पंजीयन के संबंध में जिला अंतर्विभागीय समन्वय समिति की बैठक आयोजित
देवास 13 जून 2025 [शकील कादरी] कलेक्टर श्री ऋतुराज सिंह अध्यक्षता में कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में जन्म-मृत्यु एवं विवाह पंजीयन के संबंधी जिला अंतर्विभागीय समन्वतय समीति की बैठक आयोजित की हुई। बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिए कि जन्म मृत्यु एवं विवाह पंजीयन सर्टिफिकेट समय सीमा प्रदान करें। जिले में संचालित प्राइवेट हॉस्पिटल के रजिस्ट्रेशन के संबंध में जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बैठक में सीईओ जिला पंचायत सुश्री ज्योति शर्मा, जिला योजना एवं सांख्यिकी अधिकारी श्रीमती अर्चना टोकेकर, जन्म्-मृत्यु शाखा प्रभारी श्री अजय चौधरी, जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सरोजनी जैम्स बैक, कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग, परियोजना अधिकारी जिला शहरी एवं विकास अभिकरण, नगर पालिक निगम देवास से जन्म-मृत्यु शाखा प्रभारी एवं समस्त खण्ड चिकित्सा अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिए कि एक जिला स्तरीय टीम गठित कर प्रत्येक प्राईवेट हॉस्पिटल का निरीक्षण कर रिकॉर्ड देखें। उन्होंने कहा कि हॉस्पिटल में निरीक्षण के दौरान बारीकि से देंखे कि हॉस्पिटल में जितने बच्चों के जन्म हुए हैं, जिनमें से कितने रजिस्ट्रेशन शेष है। उन्होंने निर्देश दिए कि समस्त लंबित रजिस्ट्रेशन 30 जून तक पूर्ण करवाकर जन्मु प्रमाण पत्रों का वितरण किया जाएं। कलेक्टर श्री सिंह ने को भी जन्म् रजिस्ट्रेशन के लंबित प्रकरणों को तत्काल निराकरण करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला योजना अधिकारी ने कलेक्टर श्री सिंह को सीएम हेल्पलाईन, लोकसेवा गारंटी के तहत समयसीमा बाह्य प्रकरणों, फर्जी जन्म प्रमाण पत्रों, जिला चिकित्सालय में लंबित रजिस्ट्रेशन आदि विषयों के संबंध में अवगत कराया।
0 Comments