शासकीय महाविद्यालय में किया प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान
देवास। प्रधानमंत्री उत्कृष्टता महाविद्यालय श्री कृष्णाजीराव पवार शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय देवास में प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान किया गया. इन विद्यार्थियों ने तीन माह तक चले आर्टिफिशल इंटेलीजेंस तथा ए आई विथ फिंटेक कोर्स में उत्कृष्ट स्थान पाकर देवास का नाम ऊँचा किया। आई आई टी देहली द्वारा उच्च शिक्षा विभाग से किये गए एम ओ यू के अंतर्गत दो कोर्सेज में महाविद्यालय को आठ -आठ सीट्स प्रदान की गयी थीं। इसमें 275 छात्रों नें आवेदन किया था तथा एवं 193 नें ऑनलाइन परीक्षा दी थी। इनमें से मेरिट के आधार पर कुल 16 छात्रों का चयन इन कोर्सेज में हुआ था। कोर्स पूर्ण करने के बाद आई आई टी देहली द्वारा गत शनिवार को इनके परीक्षा परिणाम घोषित किये गए. इन 16 छात्रों में से 11 अभ्यर्थी 72 से 93 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सफल घोषित हुए। प्राविण्य सूची में प्रथम स्थान पाने वाली कु. शिवानी पटेल ने अपने अनुभवों को साझा करते हुए समारोह प्रारम्भ किया। जनभागीदारी अध्यक्ष श्री मानीष पारिक ने सोमवार को सफल विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए कहा कि ये सफलता महत्वपूर्ण है और अगले आने वालों के लिए ये छात्र प्रेरणा के स्रोत रहेंगे। प्राचार्य डॉ एस पी एस राणा ने अपने उद्बोधन में सफल छात्रों को बधाई और शुभकामनायें देते हुए कहा कि वे महाविद्यालय के छत्रों के लिए अधिक से अधिक रोगारोङमुखी पाठ्यक्रम लाएंगे। डॉ संजय गाडगे ने नोडल अधिकारी की सफल एवं प्रशंसनीय भूमिका का निर्वहन करते हुए सफल छात्रों को साक्षत्कार में अपनी बात स्पष्टता से रखने की सलाह दी। कार्यक्रम के संचालन और आभार की जिम्मेदारी डॉ गाडगे ने निभाई। इस अवसर पर जनभागीदारी सदस्य श्री लोकेन्द्र शुक्ला, पूर्व प्राचार्य डॉ रतनसिंह अनारे, डॉ संजय सिंह बरोनिया, डॉ संदीप नगर, डॉ सीमा सोनी, डॉ आराधना डिकूना, डॉ प्रीति मालवीय, श्रीमती निहारिका उपाध्याय, श्रीमती नैना उपाध्याय, श्री जितेंद्र सिंह राजपूत तथा एन एस एस और एन सी सी के केदेट्स उपस्थित रहे।
0 Comments