मौसमी बीमारियो,गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य समस्याओं का निराकरण किया गया। एवं स्वास्थ्य संबंधी परामर्श भी दिया गया। मुख्य अतिथि डॉ श्याम यादव,अपेक्स हॉस्पिटल मेडिसिन विभाग देवास थे। टीम के अन्य सद्स्य डॉ नीरजा, ए एन एम मीनाक्षी, ए एन एम मनीषा तथा सतीश ने भी इस शिविर की सफलता में सहयोग दिया। बड़ी संख्या में महिला पुरुष बुजुर्गों बच्चों ने शिविर में चेकअप एवं परामर्श से लेकर शिविर का लाभ उठाया एवं शिविर को सफल बनाया।
0 Comments