देवास। शहर में एक बार फिर मंसूरी समाज विकास संगठन के प्रदेश अध्यक्ष व वरिष्ठ समाज सेवी हाजी अब्दुल अजीज मंसूरी ने समाज सेवा के क्षेत्र में विगत वर्षों से एक सार्थक पहल की शुरुआत की थी। जिसमें जरूरतमंद लड़का लड़कियों के विवाह के लिए आवश्यक सभी सुविधाएं उपलब्ध कराते हुए दूल्हा- दुल्हन का विवाह संपन्न कराया जावे वह सिलसिला गत वर्ष कि तरह इस साल भी सादगी भरे वातावरण में विवाह (निकाह) समारोह हुआ। जिसमें भंवरासा नगर के फारूक भाई के लड़के अफसर मंसूरी और चंदननगर इंदौर के सलीम भाई की बेटी समरीन का निकाह संपन्न हुआ। आप को बता दे कि मंसूरी और उनकी टीम ने इस निकाह की सारी जिम्मेदारी अपने ऊपर लेते हुए सादगी पूर्ण तरीके से देवास के इटावा में बारात बुलाकर इस निकाह को अपने इष्ट मित्रों की मौजूदगी में संपन्न करवाया। वरिष्ठ समाजसेवी प्रदेश अध्यक्ष हाजी अब्दुल अजीज मंसूरी पूर्व में भी जरूरतमंदों के विवाह की जिम्मेदारी अपने ऊपर लेकर इस तरह के विवाह पूर्व में भी संपन्न करवा चुके हैं और उनके द्वारा यह सिलसिला इस बार भी जारी रहा। इस अवसर पर शाकीर मंसूरी सर, हाटपिपलिया भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा देवास जिला अध्यक्ष परवेज शेख, भाजपा नेता इरशाद मंसूरी इटावा, गुड्डू भाई ठेकेदार, हाजी शब्बीर भाई , नौशाद भाई टोकखुर्द, आजम भाई अमनताज, मंसूर भाई मंडी वाले, पूर्व पार्षद हकीम मंसूरी टोंकखुर्द, पत्रकार शहाबुद्दीन मंसूरी, शरीफ भाई, पत्रकार करीम खान हाटपिपलिया, रईस मैकेनिक, हाजी शोएब मंसूरी, ए.के. ज्वैलर्स हाजी इरशाद मंसूरी नरवर, मो. मोहम्मद मुनव्वर खान, नौशाद मंसूरी सहित, उपस्थित मेहमानों द्वारा दूल्हा दुल्हन के पिता का सांफा बांधकर स्वागत भी किया तथा नव दंपति के उज्जवल भविष्य के कामना की। अजीज मंसूरी ने बताया कि अगर ईश्वर अल्लाह ने खिदमत का मौका दिया तो आगे भी यहां काम जारी रहेगा और आने वाले दिनों में इसे विस्तार से किया जाएगा ।

0 Comments