देवास। ऑल इंडिया लीनेस क्लब की डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट की यात्रा संपन्न हुई। कार्यक्रम का आरंभ सरस्वती पूजन से हुआ। बच्चों द्वारा कराते एवं दंड व तलवार का डेमो दिया गया। अध्यक्ष संगीता गोयल द्वारा इंदौर से पधारी डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट कल्पना बंडी, डी. सचिव अचला गुप्ता, डी प्रशासनिक सचिव मृदुल सिंह व एरिया ऑफिसर ली अरुणा सोनी का स्वागत पुष्प एवं श्रीफल से किया गया।क्लब सचिव कुसुम अग्रवाल द्वारा सेवा कार्यों का विवरण दिया गया एवं कोषाध्यक्ष सरिता मोदी द्वारा आय व्यय का विवरण प्रस्तुत किया गया। अरुणा सोनी द्वारा बालिकाओं के लिए सेनेटरी पैड मशीन दी गई। क्लब सदस्यों द्वारा बच्चों को स्कूली बैग का वितरण किया गया। नए सदस्यों की शपथ विधि डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट कल्पना बंडी द्वारा कराई गई। कार्यक्रम के दौरान क्लब के वरिष्ठ सदस्य वीणा अग्रवाल, गिरिजा महेश्वरी, दिव्या गोटी, मधु परवाल, राम चौबे, शकुंतला सोनी, मंजू भोमिया, भूमिका शर्मा, कल्पना नाग, शकुंतला मंगली, सुषमा अरोड़ा, गीता खत्री, सुनीता गोयल, ललिता जैन आदि उपस्थित रही। कार्यक्रम का संचालन ली. रेनू शर्मा ने किया तथा आभार क्लब सचिव कुसुम अग्रवाल ने माना।
0 Comments