श्री शिलनाथ धुनी संस्थान में पंचधुनि तपस्या कर रहे संत संतोष नाथ जी का विधायक राजे ने किया सम्मान
देवास। श्री शिलनाथ धुनी संस्थान में विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार पहुंची और उन्होंने हरियाणा के हिसार से पधारे संत श्री संतोष नाथ जी महाराज का सम्मान किया। संत संतोषनाथ वर्तमान में 41 दिनों की अग्नि तपस्या कर रहे हैं। इस उपलक्ष्य में संत श्री का शाल व श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया। हरियाणा के सुलतानपुर निवासी संत संतोषनाथ श्री शीलनाथ महाराज के भक्त और गुरु गोरखनाथ के शिष्य हैं। वे मल्हार धूनी में 21 हजार कंडों से कठिन तपस्या कर रहे हैं। विधायक राजे ने सर्वप्रथम श्री शीलनाथ महाराज के दर्शन किए और पूजन किया। इस अवसर पर महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, नगर निगम सत्ता पक्ष नेता मनीष सेन, वरिष्ठ नेता सुरेंद्र वर्मा, अर्जुन चौधरी, अमर येवले, परमानंद द्विवेदी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। कार्यक्रम में श्री शिलनाथ धुनी ट्रस्ट की ओर से विधायक राजे सहित समस्त अतिथियों का स्वागत ट्रस्ट अध्यक्ष अजीत भल्ला, भगवान सिंह चावड़ा, महेंद्र सिंह परिहार, राजेंद्र महंत एवं प्रबंधक दिलीप शर्मा ने किया। इस अवसर पर श्रद्धा, भक्ति एवं तप की अनूठी अनुभूति संस्थान परिसर में देखने को मिली। उपस्थित श्रद्धालुओं ने संत श्री संतोष नाथ जी से आशीर्वाद प्राप्त कर उनके तप से प्रेरणा ली!
0 Comments