देवास। नगर निगम स्वास्थ्य समिति अध्यक्ष धर्मेंद्रसिंह बैस के द्वारा वार्ड पार्षद सोनू परमार, निगम स्वास्थ्य एवं खाद्य निरीक्षक हरेंद्र सिंह ठाकुर के साथ आगामी बकरा ईद के पर्व को दृष्टिगत रखते हुए वारसी नगर स्थित स्लॉटर हाउस का निरीक्षण किया गया। श्री बैस ने कहा कि स्लाटर हाउस निरीक्षण के दौरान यह सुनिश्चित किया गया कि कुर्बानी हेतु समुचित स्वच्छता, जल निकासी, अपशिष्ट निपटान तथा अन्य आवश्यक व्यवस्थाएँ पूर्ण रूप से करने हेतु संबंधित अधिकारियों को कहा गया। जिससे पर्व के अवसर पर जनस्वास्थ्य एवं पर्यावरण की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। इस अवसर पर क्षेत्रीय स्वच्छता निरीक्षक ओमप्रकाश पथरोड विजय सांगते एवं दरोगा मदन पवार उपस्थित रहे।
0 Comments