विकास खण्ड स्तर के शिक्षकों को दिया जा रहा है योग का प्रशिक्षण
देवास। 21 जून को मनाए जाने वाले अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस को शासन द्वारा निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत आयोजित करने के उद्देश्य से देवास विकास खण्ड में संचालित शासकीय तथा अशासकीय हायर सेकेण्डरी, हाई स्कूल, माध्यमिक विद्यालय एवं प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों मे से एक शिक्षक जो योग में रूचि रखते हैं को एक दिवसीय योग प्रशिक्षण ग्यारह जून से चौदह जून तक प्रातः आठ बजे से ग्यारह बजे तक शासकीय नारायण विद्यालय क्रमांक दो उत्कृष्ट विद्यालय में दिया जा रहा है। विकास खण्ड योग प्रभारी अशोक बुनकर ने बताया कि आज प्रातः आठ बजे नवागत विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी प्रमिला डाबर द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर प्रशिक्षण की विधिवत शुरुआत की गई। बीईओ ने अपने उद्बोधन में कहा कि समस्त प्रशिक्षणार्थी यहां से प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को प्रोटोकॉल के अनुसार आसनों एवं प्राणायाम का अच्छे से अभ्यास कराते हुए 21 जून को होने वाले अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर समस्त शिक्षकों व बच्चों के साथ वरिष्ठ नागरिकों,ग्राम वासियों को भी आमंत्रित कर कार्यक्रम को भव्यता के साथ सम्पन्न करायेंगे। योग प्रशिक्षण का आयोजन जिला योग प्रभारी हजारी लाल जाट के साथ जिला क्रिड़ा अधिकारी अभिमन्यु यादव के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में योग प्रशिक्षक अशोक बुनकर,कृष्णकांत शर्मा, सरिता मालवीय, रामचंद्र सोलंकी एवं मांगीलाल चौहान द्वारा प्रदान किया जा रहा हैं।
0 Comments