देवास। भारतीय मजदूर संघ ने बुधवार को पर्यावरण प्रदूषण की समस्या के संबंध में कलेक्ट्रेट में अपर कलेक्टर श्री शर्मा को ज्ञापन सौंपा। भारतीय प्रदूषण संघ के जिला मंत्री अमित पांडे ने बताया कि पर्यावरण प्रदूषण की समस्या भारत ही नहीं पूरे विश्व में एक गंभीर समस्या बनी हुई है। प्रदूषण के कारण मनुष्य को कई प्रकार की समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। वर्तमान में पेड़ों की कटाई काफी बढ गई है, पर उसकी तुलना में पौधारोपण कम हो रहा है, इस कारण वर्तमान का तापमान पिछले वर्ष की अपेक्षा बढ़ गया है, इससे कई प्रकार की समस्या आई हैं। सही प्रकार से जल संरक्षण न हो पाने के कारण भू- गर्भीय जल स्तर नीचे जाने लगा है इससे कई स्थानों पर पानी की समस्या बढ़ने लगी है। इसके लिए उन्होंने कई बिंदु बताएं हैं और उनके पालन के लिए कहा गया है। उन्होंने प्रदूषण का स्तर बताने वाले इलेक्ट्रोनिक बोर्ड प्रमुख स्थलों पर लगाए जाने की मांग की। नदी नालों के पानी को प्रदूषित होने से बचाया जाए, अनावश्यक पेडों की कटाई, पर रोक लगे, सिंगल यूज प्लास्टिक पर रोक लगाई जाए, इसके साथ ही अन्य मांगे भी रखीं हैं। इस अवसर पर भारतीय मजदूर संघ के देवास शाजापुर विभाग के विभाग प्रमुख अजय उपाध्याय, श्रमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण मारू, वरिष्ठ नागरिक परिसंघ के जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश रघुवंशी, आंगनवाडी कार्यकर्ता एवं सहायिका संघ के जिलाध्यक्ष रामू जमोडिया, हाटपीपल्या तहसील अध्यक्ष कला भडाल, इंजीनियरिंग श्रमिक संगठन के जिला महामंत्री महेन्द्रसिंह परमार, ज्ञानसिंह ठाकुर, मनोज निगम, विष्णु पटेल, नरेन्द्र शर्मा सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
0 Comments