देवास। 14 जून 2025 को मान्यता प्राप्त संगठन मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ का प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधीश के नाम उनके प्रतिनिधि स्टेनो मनोज मालवीय को आवेदन दिया जिसमें वर्तमान में जिले में भीषण गर्मी के प्रकोप तथा वर्तमान में मौसम का तापमान अत्यधिक होने के फल स्वरुप शालाओं में अध्ययनरत छात्र छात्राओं पर प्रतिकूल प्रभाव ना हो इसको दृष्टिगत रखते हुए जिला अंतर्गत संचालित शालाओं का संचालन का समय 30 जून 2025 तक प्रातः 7 से अपराह्न 1 बजे तक किए जाने का आदेश प्रसारित करने के निवेदन किया। प्रतिनिधि मंडल में राज्य कर्मचारी संघ मंडी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मुकेश चौधरी, राज्य कर्मचारी संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिनेश जिनवाल, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजेश वर्मा एवं राज्य कर्मचारी संघ के जिला संयोजक धर्मेंद्र जोशी उपस्थित रहे।
0 Comments