देवास : कलेक्टर श्री ऋतुराज सिंह के निर्दशानुसार आबकारी विभाग द्वारा जिले में अवैध मदिरा के निर्माण, विक्रय एवं परिवहन करने वालों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। सहायक आबकारी आयुक्त श्रीमती मंदाकिनी दीक्षित ने बताया कि आबकारी देवास द्वारा अवैध मदिरा के निर्माण, विक्रय एवं परिवहन करने वालों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में मंगलवार अलसुबह में आबकारी व्रत टोकखुर्द में मुखबिर सूचना के आधार पर बिना नंबर के बोलोरो वाहन भौंरासा-टोंकखुर्द मार्ग पर झरनेश्वर महादेव मंदिर के पास बोलेरो वाहन को रोककर विधिवत तलाशी लेने पर वाहन में से 3 पेटी देशी मदिरा प्लेन पाव, 01 पेटी पावर बियर, 18 पाव लंदन प्राइड वोदका एवं 12 पाव 8 पीएम तथा विहस्की भी बरामद की गई। जप्त मदिरा की कुल मात्रा 40.2 बल्क लीटर है। चालक वीरेंद्र सिंह तथा अरविन्दसिंह को गिरफ्तार किया गया। चालक एवं चालक के साथी के विरुद्ध मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) (क )के तहत प्रकरण पंजीबद् कर विवेचना में लिए गए। जप्त सामग्री एवं वाहन का बाजार मूल्य लगभग 2, 68,150 रुपये है। कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक कैलाश जामोद, आबकारी आरक्षक गोविंद बदवड़िया, सनत ओझा सम्मिलित थे। इस प्रकार की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।
0 Comments