Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Recent Updates

6/recent/ticker-posts

कालु खेड़ी तालाब में ताज़िए ठन्डे कर मोहर्रम का 10 दिवसीय आयोजन का समापन हुआ

कालु खेड़ी तालाब में ताजिए ठन्डे कर मोहर्रम का दस दिवसीय आयोजन का समापन हुआ
देवस। बिती रात मोहर्रम की 10 तारीख को सीनियर राजबाड़ा से सरकारी ताजिया पर काजी इरफान अहमद अशरफी एवं काजी नोमान अहमद अशरफी, हाजी हारुन शेख ने फातिहा खानीं की। इसके बाद जुलूस बड़ा बाजार, शालिनी रोड, तुकोगंज से नयापुरा पहुंचा। सीनियर पंचायत के सभी पंचायत के सभी ताजिये नयापुरा में रखे गए, तथा जुनियर पंचायत के सभी ताजिए सुभाष चौक पर रखे गए। नयापुरा से ताजिए रात 11.30 पर मीठा तालाब ले जाए गए और मीठा तालाब से वाहन द्वारा सभी ताजियो को कालु खेड़ी तालाब ठन्डे करने ले जाया गया। सुभाष चौक से देर रात ताजिया को जुलूस के रूप में तीन बत्ती चौराहा जयप्रकाश मार्ग ईदगाह से गोया करबला मैदान में रखे गए, तीजा गोया करबला कमेटी द्वारा यहां तीन दिवसीय लंगर का आयोजन किया जाएगा, तथा तीन दिन के बाद सभी गोया करबला मैदान में रखे ताजियो को कालु खेड़ी तालाब में ठंडे किए जाएंगे। प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी कालु खेड़ी तालाब पर नगर निगम देवास द्वारा विशेष लाइट व्यवस्था, ताजिया ठन्डे करने के लिए क्रेन वाहन व्यवस्था, तथा होमगार्ड कार्यलय से विशेष तैराक दल एवं नाव की व्यवस्था की गई थी। कालू खेड़ी तालाब पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस बल भी लिए मोजुद दिखाई दिए।  कालु खेड़ी तालाब पर काजी नोमान अहमद अशरफी, मोहर्रम कमेटी के सदर हाजी लियाकत हुसैन मिलन, सेकेट्री तनवीर शेख नोटरी एडवोकेट सहित शईद खान अशरफी, हाजी शेरु काका एवं अन्य सदस्य गण उपस्थित थे। यहां तालाब में बिती रात क्रेन वाहन द्वारा तालाब मे ताजिओ को या हुसैन या हुसैन के नारे लगाते हुए ठन्डे किए गए, काजी नोमान अहमद अशरफी द्वारा तालाब पर फातिहा खानीं के बाद तबर्रुक वितरण किया गयाऔर मोहर्रम की 1 तारीख से 10 तारीख का दस दिवसीय आयोजन का समापन हुआ। मोहर्रम पर्व पर  जिला प्रशासन ,पुलिस प्रशासन, नगर निगम एवं होमगार्ड विभाग कार्यालय से काफी सराहनीय सहयोग मिलने पर काजी नोमान अहमद अशरफी एवं मोहर्रम कमेटी सदर हाजी लियाकत हुसैन मिलन सेकेट्री तनवीर शेख नोटरी एडवोकेट नइम शेख, एडवोकेट शकील खान सीरत कमेटी सदर,शईद खान अशरफी आदि ने जिला पुलिस प्रशासन एवं नगर निगम देवास तथा होमगार्ड विभाग का आभार व्यक्त किया। जिनके विशेष सहयोग से मोहर्रम पर एक तारीख से लेकर दस तारीख के 10 दिवसीय आयोजन,ताजिया जुलूस से लेकर ताजिया ठन्डे( विसजर्न)तक सराहनीय योगदान रहा। मोहर्रम कमेटी द्वारा जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन एवं नगर निगम तथा होमगार्ड विभाग कार्यालय के सभी जिम्मेदार अधिकारी का आभार व्यक्त किया।

Post a Comment

0 Comments

Join Our WhatsApp Group? for latest and breaking news updates...
Click here to join the group...