महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा अन्नप्राशन कार्यक्रम आयोजित
- संत रविदास नगर की आंगनवाड़ी में 10 बच्चों का हुआ अन्नप्राशन, पोषण और स्वास्थ्य पर दी गई जानकारी
देवास। महिला एवं बाल विकास विभाग, जिला देवास द्वारा जिला कार्यक्रम अधिकारी सिद्दीकी के निर्देशानुसार तथा शहरी परियोजना अधिकारी श्री मोहनलाल अहिरवार एवं सुपरवाइजर पार्वती मालवीय के मार्गदर्शन में संत रविदास नगर स्थित आंगनवाड़ी केंद्र पर मंगल दिवस के अवसर पर अन्नप्राशन कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में भाग्योदय क्रिएटिविटी संस्था की अध्यक्ष मनीषा बापना ने बच्चों को खीर खिलाकर अन्नप्राशन संस्कार संपन्न कराया। इस अवसर पर कुल 10 बच्चों का अन्नप्राशन किया गया। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती रंजना राणा ने गर्भवती एवं धात्री माताओं को संस्थागत प्रसव, समय पर टीकाकरण, बच्चों का नियमित वजन एवं स्वास्थ्य परीक्षण करवाने, तथा 6 माह की आयु के बाद बच्चों को पोषक आहार देने के महत्व की जानकारी दी।कार्यक्रम में क्षेत्र की कई महिलाएं, गर्भवती एवं धात्री माताएं उपस्थित रहीं। श्रीमती सुनीता मालवीय एवं श्रीमती दीक्षा त्रिवेदी ने कार्यक्रम के संचालन में सक्रिय सहयोग प्रदान किया। महिला एवं बाल विकास विभाग के इस आयोजन का उद्देश्य मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य को बढ़ावा देना एवं पोषण संबंधी जागरूकता फैलाना था।
0 Comments