देवास जिले मे विश्व जनसंख्या दिवस’ अभियान अंतर्गत कार्यशाला और जागरूकता गतिविधियाॅ आयोजित,,
स्वास्थ्य कार्यकर्ता घर-घर जाकर योग्य दम्पतियों को परिवार नियोजन सेवाओं कि जानकारी देवे:सीएमएचओ डाॅ.बेक,,,
----
देवास जिले मे जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाडा 11 जुलाई से 11 अगस्त 2025 तक मनाया जावेगा
देवास /11 जुलाई 2025 /मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.सरोजनी जेम्स बेक ने बताया कि देवास जिले मे परिवार कल्याण कार्यक्रम मिशन परिवार विकास कार्यक्र्रम के अंतर्गत 11 जुलाई से 11 अगस्त 2025 के मध्य विश्व जनसंख्या दिवस अभियान चलाया जा रहा है इस वर्ष जनसंख्या दिवस के साथ हमारा नारा ” माॅ बनने की उम्र वही ज बतन और मन की तैयारी सही ” अभियान में निरन्तर गतिविधियों का आयोजन किया जावेगा 11 जलुाई को जिला और ब्लाॅक स्तर पर कार्यशाला का आयोजन किया गया एवं उप स्वास्थ्य केन्द्र ओर ग्राम आरोग्य केन्द्रो पर जागरूकता गतिविधियाॅ आयोजित कि गयी जिला स्तरीय कार्यशाला में सीएमएचओ डाॅ सरोजनी जेम्स बेक ,जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ सुनिल तिवारी, डाॅ अमरीन शेख,डाॅ कपील गंगिल जिला मीडिया अधिकारी कमलसिंह डावर, डीसीएम ओमप्रकाश मालवीय, एपीएम स्वीटी यादव,बीईई सुखदेव रावत सहित सुपरवाईजर,सीएचओ एवं महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता उपस्थित हुई।
कार्यशाला में बताया गया कि समस्त स्वास्थ्य संस्थाओं में परिवार नियोजन के साधनो की उपलब्धता सुनिश्चित कर दम्पतियों को सेवा प्रदायगी सुनिश्चित कि जावे, सामुदायिक में जन जागरूकता एवं प्रचार-प्रसार कर दम्पत्ति सम्पर्क पखवाडा में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओ द्वारा घर-घर जाकर और आरोग्य केन्द्रों पर जागरूक किया जाकर सेवा प्रदायगी कि जावें
कार्यक्रम कि जानकारी दी शादी की उम्र में देरी, दो बच्चो के जन्म में उचित अंतराल ,प्रसव-पश्चात तथा गर्भपात-पश्चात परिवार नियोजन की सेवायें, परिवार नियोजन में पुरूषों की सहभागिता, दीर्घ कालिक गर्भ निरोधक साधन, के संदेश प्रदाय किये जा रहे। 11 जुलाई से 11 अगस्त 2025 तक जिले कि शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं में जनसंख्या स्थिरीकरण सेवा प्रदायगी गतिविधियाॅ आयोजित की जावेगी।
सीएमएचआ डाॅ बेक ने बताया कहा कि जनसंख्या स्थिरीकरण 11 जुलाई से 11 अगस्त 2025 तक मनाया जावेगा जिसमें व्यक्तिगत संपर्क के माध्यम से सभी चिन्हित दंपत्तियों को परिवार नियोजन कि अस्थायी और स्थायी सेवाये प्रदान कि जावेगी । साथ ही संतानों के बीच अंतराल के लिये अस्थायी साधन कंडोम, अंतरा इंजेक्शन, छाया गोली, ओरल पिल्स कॉपर टी, परिवार नियोजन के स्थाई साधन महिला नसबंदी, और पुरुष नसबंदी सेवाए प्रदान कि जावेगी। परिवार नियोजन के स्थाई सेवाओं मे प्रसव पश्चात 7 दिवस में महिला नसबंदी आप्रेशन कराने पर 3 हजार रूपए, प्रेरक को 400 रुपये दिये जाते है, महिला नसबंदी हाथ से सीटीटी या दूरबीन द्वारा एलटीटी कराने पर हितग्राही को 2 हजार रुपए प्रेरक को 300 रुपये और पुरुष नसबंदी कराने पर 3 हजार रुपए और प्रेरक को 400 रुपये दिये जाते है । देवास जिले के जिला अस्पताल देवास, बरोठा, सोनकच्छ, टोंकखुर्द, खातेगांव, कन्नौद और सतवास ,बागली, उदयनगर, हाटपिपलिया, डबलचोकी में महिला नसबंदी दूरबीन द्वारा एल.टी.टी. और जिला अस्पताल में प्रतिदिन हाथ के आपरेशन सीटीटी और पुरुष नसबंदी किए जा रहे हैं। अधिक जानकारी के लिए क्षेत्र के सीएचओ ,स्वास्थ्य कार्यकर्ता ,ग्राम में आशा और आगनवाडी कार्यकर्ता से या शासकीय अस्पताल मे सम्पर्क कर सकते है।
0 Comments