Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Recent Updates

6/recent/ticker-posts

लूट की घटना का मात्र 11 दिनों में पर्दाफाश,1500 कि.मी. तक पुलिस ने किया पीछा,लूटा गया सम्पूर्ण मश्रुका बरामद

लूट की घटना का मात्र 11 दिनों में पर्दाफाश,

1500 कि.मी. तक पुलिस ने किया पीछा,लूटा गया सम्पूर्ण मश्रुका बरामद

देवास: पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गहलोत ने पत्रकार वार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 11.07.2025 को फरियादी हर्षराज सिंह पिता जयदीप सिंह चौहान उम्र 26 साल निवासी 02 शिखरजी धाम देवास ने थाना आकर सूचना दी कि मेरी मम्मी दिनांक 11.07.2025 की सुबह मोहल्ले की महिलाओ के साथ ओंकारेश्वर दर्शन करने चले गये थे एवं मेरी पिताजी दो दिन से रिश्तेदारी में छिंदवाड़ा गये हुए  थे । 
मैं घर पर अकेला था । दोपहर के करीब 02:00 से 03:00 बजे के तीन अज्ञात युवक उनके घर आए, जिनमें से दो ने पॉलिसी लने एवं पानी माँगने के बहाने बात की जो मौका मिलते ही गन और चाकू दिखाकर घर में घुस गए । आरोपियों ने फरियादी को डराकर अलमारी व अन्य सामान की तलाशी ली और सोने के दो कंगन तथा एक रियलमी 3 प्रो एंड्रॉयड मोबाइल लूट लिया । घटना के बाद आरोपी मोटरसाइकिल से भाग गए । घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र मय फोर्स के घटना स्थल पहुंचे एवं घटना का सुक्ष्मता से निरीक्षण कर उक्त घटना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया । रिपोर्ट पर से थाना औद्योगिक क्षेत्र में अपराध क्रमांक 618/2025 धारा 309(4),331(3) BNS  का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । घटना की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर लूटे गये मश्रुका की बरामदगी हेतु निर्देशित किया गया । जिस पर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री जयवीर सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक श्री सुमित अग्रवाल के निर्देशन में थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र श्री शशिकांत चौरसिया के नेतृत्व में विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया । पुलिस टीम के द्वारा तकनीकी साक्ष्य,भौतिक साक्ष्य एवं मुखबिर तंत्र सक्रिय कर घटना स्थल के आस-पास जनसहयोग उपरान्त लगे करीब 500+ सीसीटीव्ही कैमरो का सुक्ष्मता से निरीक्षण किया गया जिसमें आरोपी के द्वारा घटना करने पश्चात भागना कैद हुआ । उक्त सीसीटीव्ही फुटैज को देवास पुलिस के द्वारा बनाये गये वाट्सएप कम्युनिटी ग्रुप में शेयर किया गया । सीसीटीव्ही फुटैज एवं विश्वसनीय मुखबिर तंत्र की सूचना पर से नवीन सोनी को पुलिस अभिरक्षा में लेकर प्रांरभिक पूछताछ करने पर आरोपी के द्वारा बताया गया कि उसने साथियों इमरान शाह,नितेश योगी के साथ मिलकर जीतसिंह चौहान जो कि LIC एजेंट का कार्य करते है के घर पर लूट की घटना की योजना बनाई । घटना में प्रयुक्त हथियार चाकू एवं एयर गन की व्यवस्था इमरान शाह के द्वारा की गई जो कि एक बस ड्राइवर है । आरोपियो ने लूट के पश्चात दो मंगलसुत्रो को IIFL Gold Loan में गिरवी रख दिया था जिस पर से IIFL Gold Loan के बैंक मैनेजर को गिरफ्तार किया गया एवं आरोपियो द्वारा एक सोने की चैन व कान के टाप्स को सराफा बाजार इन्दौर में बेच दिया था जिस पर से विद्या पैलेस बडा बांगरदा इन्दौर को गिरफ्तार कर आरोपियो के कब्जे से लूटा गया सम्पूर्ण मश्रुका बरामद कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है,-उक्त सराहनीय कार्यवाही में थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र श्री शशिकांत चौरसिया,उनि सर्जन सिंह मीणा,नरेन्द्र अमकरे, मलखान सिंह भाटी,आर अजय जाट,लक्ष्मीकांत शर्मा,अर्पित जायसवाल थाना औद्योगिक क्षेत्र देवास,प्रआर शैलेन्द्र राणा,आर नवीन पटेल थाना कोतवाली देवास,प्रआर सुरेश धाकड़ थाना टोंकखुर्द एवं सायबर सेल टीम से प्रआर सचिन चौहान,शिवप्रताप सिंह सेंगर की सराहनीय भूमिका रही ।

Post a Comment

0 Comments

Join Our WhatsApp Group? for latest and breaking news updates...
Click here to join the group...