सतपुड़ा एकेडमी ने नागरिकों को वितरित किए विभिन्न प्रजाति के 1100 पौधे,,,
देवास । शहर की अग्रणी शिक्षण संस्था सतपुड़ा एकेडमी में वंडर किड्स स्कूल में हरियाली, पौधारोपण, प्रकृति व पर्यावरण संरक्षण सहित एक पौधा मां के नाम पौधारोपण कर हरियाली अमावस्या का उत्सव मनाया गया । नन्हें मुन्ने विद्यार्थियों ने मोर, नदी, वृक्ष, बादल, हरे रंग के फल सब्जियां आदि बनकर सुंदर नाट्य की प्रस्तुति के साथ गीत, कविता सुनाकर सभी का मन मोह लिया । बच्चे हरे पोषाक में सज-धजकर आए थे, जो आकर्षण का केंद्र थे । बच्चों ने एक पेड़ मां के नाम का सजीव चित्रण कर पर्यावरण संरक्षण एवं पर्यावरण को बचाने का संदेश दिया । वहीं बच्चों ने हरी सब्जी व फल का स्टॉल भी लगाया । हरियाली महोत्सव कार्यक्रम में वैभव विहार शिक्षा समिति अध्यक्ष एवं भाजपा जिलाध्यक्ष रायसिंह सेंधव मुख्य रूप से उपस्थित थे । बच्चों ने श्री सेंधव का मंगल तिलक कर सत्कार किया । इस अवसर पर श्री सेंधव ने कहा कि प्रकृति का हमारे जीवन में बड़ा महत्व है । हम सब अपने घर आंगन, मंदिर परिसर, सार्वजनिक स्थानों पर अधिक से अधिक पौधारोपण करें, क्योंकि पौधों से हमे ऑक्सीजन प्राप्त होती है। साथ ही बारिश में भी यह सहायक है । हम सबका दायित्व है कि पर्यावरण के प्रति जागरूक रहें। पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लें । श्री सेंधव ने कहा कि पौधा रोपण कर उसकी वृक्ष बनने तक उसकी देखभाल करें । यही पौधा वृक्ष बनकर हमें और आने वाली पीढ़ी को ऑक्सीजन प्रदान करेगा । हम नीम, पीपल सहित विभिन्न प्रजाति के पौधे अवश्य लगाएं एवं पर्यावरण संरक्षण में सहभागी बनें । इस दौरान उपस्थित अभिभावकों एवं बच्चों के साथ सेंधव ने स्कूल परिसर में एक पेड़ मां के नाम पीपल, नीम, बरगद, जाम, सीताफल, जामुन, आम सहित विभिन्न प्रजाति के पौधों का विधिवत पूजन अर्चन कर पौधारोपण किया एवं उनके संरक्षण का संकल्प लिया । इस अवसर पर अभिभावकों एवं उपस्थितजनों को विभिन्न प्रजाति के 1100 पौधे भेंट किए । इस अवसर पर संस्था संचालक भानूप्रतापसिंह सेंधव, प्राचार्य वी.एस. जॉब , सुश्री शीतल शर्मा सहित बड़ी संख्या में बच्चे, अभिभावक व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे । उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी दिनेश सांखला ने दी ।
0 Comments