देवास। देवास में आयोजित ग्रीन हाफ मैराथन में करीब 1100 धावकों ने पूरे जोश और उमंग के साथ दौड़ लगाई। यह आयोजन हिन्द फौज और खेल एवं युवा कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। हिन्द फौज कमांडर सीएसएम जितेन्द्र गोस्वामी ने बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य हर घर सैनिक, हर घर पौधा मुहिम को प्रोत्साहित करना है, जो पूरे वर्ष भर चलती है और ग्रीन देवास के निर्माण की दिशा में एक सार्थक प्रयास है।
मैराथन में कुल चार वर्गों में दौड़ कराई गई। 21 किमी हाफ मैराथन, 10 किमी, 5 किमी और 1 किमी की दौड़, जिसमें विजेताओं को कुल 51,000 तक के पुरस्कार वितरित किए गए। मैराथन विजेता खिलाड़ी:- 21 किमी (ओपन कैटेगरी) में पुरुष विश्वास, महिला मुस्कान, 10 किमी (ओपन कैटेगरी) में पुरुष कृष्णा प्रजापति, महिला कोमल चौहान, 5 किमी (ओपन कैटेगरी) में पुरुष हिमांश सिसोदिया, महिला आकृति बिरगड़े, 18 वर्ष से कम (बालक/बालिका) में बालक परियाश प्रजापत, बालिका भक्ति सोलसे, 1 किमी (बालक/बालिका) में बालक निमित, बालिका अकिता रहे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि देवास महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, केदारनाथ महापात्र (जीएम, बीएनपी), संदीप कुमार एस, सीनियर कमांडेंट (सीआईएसएफ यूनिट, बीएनपी), कृष्ण गोपाल सोमवंशी (सहायक कमांडेंट, सीआईएसएफ), ब्रजभान कुर्मी (इंस्पेक्टर, बीएनपी), अमरजीत खनूजा, मनोज श्रीवास्तव (हाईकोर्ट एडवोकेट), राजेश पटेल (मानस संस्थापक), मेघना पुरोहित (जिला थ्रो बॉल एसोसिएशन, देवास), अनिल श्रीवास्तव (उपाध्यक्ष, म.प्र. एथलेटिक्स एसोसिएशन), एवं अन्य सम्माननीय अतिथि उपस्थित थे। मंच संचालन खुशबू पागनिश एवं दीपिका बोरीवाल (पटवारी) ने किया। विकास गिरी और अश्विन पागनिश ने मुख्य अतिथियों का स्वागत किया। सफल आयोजन में सक्रिय योगदान हिन्द फौज के पदाधिकारी कुमेर सिंह वर्मा, सीमा गिरी, श्रीजा अग्रवाल, रवि अग्रवाल, ताशीन शेख, सृजनिका लोखंडे, चंद्रशेखर तिवारी, मोनू तिवारी, आरती दायमा, अजय दायमा, रीना पटेल (ट्रैफिक कंट्रोल), पुनीत गिरी, एवं खेल विभाग से पम्मी मैम सहित कई स्वयंसेवकों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अंत में हिन्द फौज कमांडर सीएसएम जितेन्द्र गोस्वामी ने सभी अतिथियों, खिलाडिय़ों और सहयोगियों का आभार व्यक्त किया और ग्रीन देवास मिशन को जन-जन तक पहुँचाने का आह्वान किया।
0 Comments