बैंक ऑफ बड़ौदा ने मनाया 118वां स्थापना दिवस
ग्राहकों को आधुनिक सेवाएं देने का लिया संकल्पदेवास। बैंक ऑफ बड़ौदा की एमएसएमई शाखा द्वारा मंगलवार को बैंक का 118वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर शाखा परिसर को आकर्षक रूप से सजाया गया था। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई, जिसके बाद शाखा प्रबंधक दीपक पोरवाल एवं समस्त स्टाफ सदस्यों ने केक काटकर एक-दूसरे को शुभकामनाएं दीं। इस विशेष मौके पर शाखा प्रबंधक श्री पोरवाल ने बैंक के गौरवशाली इतिहास और उसकी सतत प्रगति पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बैंक ऑफ बड़ौदा हमेशा से ही अपने ग्राहकों की सेवा में अग्रणी रहा है। हम नवाचार और तकनीकी उन्नयन के माध्यम से ग्राहकों को आधुनिक व सहज बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध कराने हेतु संकल्पबद्ध हैं। उन्होंने यह भी बताया कि बैंक ऑफ बड़ौदा का उद्देश्य न केवल वित्तीय सेवाएं प्रदान करना है, बल्कि ग्राहकों के साथ विश्वास का रिश्ता भी बनाए रखना है। इस स्थापना दिवस के अवसर पर शाखा द्वारा ग्राहकों को विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई तथा उनकी बैंकिंग से जुड़ी समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया गया। कार्यक्रम में शाखा के समस्त अधिकारी-कर्मचारी, खाताधारकगण एवं आम नागरिकों की उपस्थिति रही। सभी ने बैंक की सेवाओं की सराहना करते हुए इसके उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम के समापन पर क्रेडिट मैनेजर शुभांशु कुमार ने सभी का आभार व्यक्त किया और बताया कि बैंक भविष्य में भी अपने ग्राहकों को बेहतर सेवाएं देने के लिए निरंतर प्रयासरत रहेगा।
0 Comments