कलेक्टर श्री ऋतुराज सिंह की उपस्थित में सनफार्मा लेबोरेट्रीज द्वारा 12 हजार 500 पौधे मियावाकी पद्धति से रोपे गये,,
कलेक्टर श्री सिंह ने खिलाडी लक्षिता को इफका लेबोरेट्रीज द्वारा सीएसआर मद से दिया गया 02 लाख रूपये का चेक सौंपा
देवास, 18 जुलाई 2025 [शकील कादरी] कलेक्टर श्री ऋतुराज सिंह की उपस्थिति में मेसर्स सनफार्मा लेबोरेट्रीज द्वारा औद्योगिक क्षेत्र क्रमांक-1 में 12 हजार 500 पौधो का मियावाकी पद्धति से पौधारोपण किया गया। साथ ही कलेक्टर श्री ऋतुराज सिंह ने जिले के खिलाडियों को प्रोत्साहित करने के लिए खिलाडी कुमारी लक्षिता लश्करी को जंपरोप के लिए एकल प्रतियोगिता जापान में भाग लेने के लिए मेसर्स इफका लेबोरेट्रीज द्वारा सीएसआर मद से दिये गये 02 लाख रूपये का चेक सौंपा।
मियावाकी पद्धति से पौधारोपण के दौरान कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि पौधारोपण एक प्रेरणादायी कार्य है, जो पर्यावरण संरक्षण में महत्वपूर्ण योगदान देता है। मियावाकी पद्धती कार्बन फुटप्रिंट को कम करने और प्रदूषण नियंत्रण में प्रभावी है। मियावाकी पद्धती से कम जगह में ज्यादा से ज्यादा पौधे लगा सकते हैं। मियावाकी प्लांटेशन जैव विविधता को भी बढ़ाता है। उन्होंने युवा पीढ़ी को इस कार्य से प्रेरित होने और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा चलाये जा रहे "एक पेड़ माँ के नाम" अभियान से जुड़ने का आह्वान किया। इस दौरान महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र देवास श्री आर.एस.डावर एवं मेसर्स सनफार्मा लेबोरेट्रीज के प्रतिनिधि सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।
0 Comments