16 जुलाई 2025 को 'नमस्ते दिवस' मनाया गया उपायुक्त श्री जाकिर जाफरी ने सीवर एवं सेप्टिक टैंक सफाई मित्रों को सुरक्षा किट वितरित किए
स्वच्छता मित्रों के स्वास्थ्य और उनकी सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाए -उपायुक्त श्री जाफरी
देवास 16 जुलाई 2025: भारत सरकार द्वारा संचालित योजना नेशनल एक्शन फॉर मैकेनाइज्ड सैनिटेशन इकोसिस्टम (NAMASTE) थीम के अंतर्गत सीवर एवं सेप्टिक टैंक सफाई मित्रों एवं कचरा बिनने वाले सफाई मित्रों को आज 'नमस्ते दिवस' के अवसर पर निगम सभागृह में आयोजित कार्यक्रम में उपायुक्त श्री जाकिर जाफरी ने सुरक्षा किट वितरित किए।
नगर निगम के स्वच्छता एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन विभाग के सचिव श्री हरेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया कि शासन ने सीवर एवं सेप्टिक टैंक सफाई मित्रों एवं कचरा बिनने वाले सफाई मित्रों के कल्याण के लिए विभिन्न योजनाएं संचालित की हैं इसी के तहत आज यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में उपायुक्त श्री जाफरी ने कर्मचारियों को समझाइए देते हुए कहा कि स्वच्छता मित्र अपने कर्तव्य को निभाते समय अपने स्वास्थ्य और सुरक्षा का विशेष ध्यान रखें इसे दृष्टिगत रखते हुए आज कर्मचारियों को किट वितरण किया जा रहे हैं साथ ही कर्मचारियों से यह अपेक्षा है कि वह कार्य करते समय मुंह पर मास्क और बूट पहने। कार्यक्रम में कर्मचारियों ने भी कार्य के दौरान आने वाली परेशानियां के संबंध में जानकारी दी, जिसे निराकरण किया जाने के लिए उपायुक्त ने निर्देश जारी किए।
0 Comments