प्रधानमंत्री आवास योजना ईडब्ल्युएस श्रेणी वर्ग के मेंढकी, बालगढ के रिक्त भवनों का आवंटन,,
देवास। नगर निगम प्रधानमंत्री आवास योजना से प्राप्त जानकारी अनुसार नगर निगम द्वारा प्रधानंमत्री आवास योजनान्तर्गत प्रधानमंत्री आवास ईडब्ल्युएस श्रेणी वर्ग की मेंढकी एवं बालगढ स्थित रिक्त ईकाईयों के आवंटन का कार्यक्रम दिनांक 18 जुलाई शुक्रवार को स्थानिय मल्हार स्मृति आडिटोरियम मे दोपहर 1 बजे से आयोजित हो रहा है। जिसमे हितग्राहियो के प्राप्त आवेदन अनुसार आवासों का आवंटन लाटरी पद्धती से किया किया जावेगा। ऐसे हितग्राही जिन्होने आवास योजनान्तर्गत आवास स्थित मल्टी मे भवन लिये जाने हेतु आवेदन किये हैं वे समस्त हितग्राही 18 जुलाई को स्थानिय मल्हार स्मृति आडिटोरियम मे नियत समय दोपहर 1 बजे के पूर्व आवेदकों को उपस्थित रहना अनिवार्य है। लॉटरी सिस्टम अतिथीयों एवं आवेदकों की उपस्थिती मे नियत समय दोपहर 1 बजे से प्रारंभ किया जावेगा। आवेदकों को अपने साथ आधार कार्ड के साथ आवेदन मे दिये गये मोबाईल नम्बर का मोबाईल साथ मे लावें।
0 Comments