मोबाइल और बैंक अकाउंट पर साइबर हमला, खाते में आए 2 लाख रुपए, 2 मिनट बाद हुए डेबिट, खाता 2 लाख माइनस में
देवास। जिले की तहसील देवास के अंतर्गत ग्राम राजोदा के निवासी इकबाल मंसूरी पिता सलीम मंसूरी ने साइबर क्राइम की गंभीर शिकायत पुलिस अधीक्षक (साइबर अपराध शाखा) और नाहर दरवाजा थाना को सौंपी है। उन्होंने आरोप लगाया है कि उनका मोबाइल फोन हैक कर लिया गया, जिससे उनके व्हाट्सएप सहित अन्य एप्लिकेशन को कंट्रोल कर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके परिचितों से पैसे की मांग की गई। आवेदक ने बताया कि 15 जुलाई को उन्हें 2 लाख रुपये की संदिग्ध लेनदेन की जानकारी मिली, जिसके बाद वे तुरंत बैंक पहुंचे। बैंक में जाकर उन्हें पता चला कि उनके बैंक अकाउंट (नं. 52010121354176) से यह लेन-देन हुआ है, जिसे उन्होंने कभी अधिकृत नहीं किया। इकबाल मंसूरी का कहना है कि शुरुआत में उन्हें लगा कि मोबाइल में कोई तकनीकी समस्या या वायरस है, लेकिन जब पैसे की आवक-जावक की जानकारी मिली, तब उन्हें यह स्पष्ट हुआ कि यह एक सुनियोजित साइबर हमला है। पीड़ित का अब 2 लाख रुपए माईनस में हो गया है और बैंक किसी प्रकार की सहायता नहीं कर रही है। उन्होंने पुलिस अधीक्षक से आग्रह किया है कि इस मामले में संज्ञान लेकर अज्ञात व्यक्ति की पहचान की जाए और उस पर कड़ी कार्रवाई की जाए। साथ ही उन्होंने अपने मोबाइल डाटा व बैंक खाते की सुरक्षा की भी मांग की है।
0 Comments