Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Recent Updates

6/recent/ticker-posts

बारिश की बूँदों को सहेज कर ही हम जल संकट से बच सकते हैं,,गाँवों की जल आपूर्ति के बेहतर संसाधन हैं तालाब,,20 करोड़ लीटर पानी सहेजने की संरचनाओं का लोकार्पण

बारिश की बूँदों को सहेज कर ही हम जल संकट से बच सकते हैं,,
गाँवों की जल आपूर्ति के बेहतर संसाधन हैं तालाब,,
20 करोड़ लीटर पानी सहेजने की संरचनाओं का लोकार्पण
देवास, 24 जुलाई. भविष्य के जल संकट से बचने का सिर्फ़ और सिर्फ़ एक ही रास्ता है कि हम बारिश की अनमोल बूँदों को सहेज सकें. देवास जिले में इसके लिए बेहतर काम किया जा रहा है. तालाब जैसी परम्परागत जल संरचनाओं का निर्माण और पुनर्निर्माण आज भी गाँवों की किस्मत बदलने में सक्षम है.  
यह बात विधायक मनोज चौधरी ने समीपस्थ ग्राम बालौदा में लगभग 20 करोड़ लीटर जल संचय संरचनाओं के लोकार्पण अवसर पर कही. सन फार्मा के सीएसआर निधि से जिले के बालोदा, सुनवानी महांकाल, बांगर और मेंडकी धाकड़ ग्राम पंचायतों में विभावरी संस्था के तकनीकी सहयोग से निर्मित तालाबों का गहरीकरण और पाल सुदृढ़ीकरण के कार्य किए गए हैं. सन फार्मा सीएसआर नेशनल हेड चन्द्रशेखर गौड़ा ने ग्रामीणों को बधाई देते हुए आग्रह किया कि इन तालाबों के पानी का सदुपयोग करने के लिए अब गाँव को सामूहिक जिम्मेवारी लेनी होगी. उन्होंने पाल पर पौधारोपण के लिए भी ग्रामीणों को प्रेरित किया.
विभावरी संस्था के निदेशक डॉ. सुनील चतुर्वेदी ने परियोजना की जानकारी देते हुए बताया कि इन गाँवों में कई बरसों से तालाब जीर्णोद्धार की माँग की जा रही थी. इससे न केवल जल संग्रहण की क्षमता बढ़ेगी बल्कि भूजल स्तर में भी सुधार होगा. काम प्रारंभ होने से पहले ही इन गाँवों में ‘पानी समिति’ का गठन कर इनके रख-रखाव आदि की जिम्मेदारी उन्हें सौंप दी है. भविष्य में इन तालाबों में मछली पालन प्रारंभ किया जाएगा, जिससे स्थानीय ग्रामीणों को रोजगार के अवसर मिल सकेंगे. तालाब निर्माण से निकली मुरम का उपयोग पाल को सुदृढ़ करने में किया गया. बची हुई अतिरिक्त मुरम का उपयोग ग्राम के श्मशान घाट में भराई हेतु किया गया ताकि अंतिम संस्कार में जाने वाले लोगों को सुविधा मिल सके. साथ ही किसानों के खेतों तक पहुँचने के लिए रास्तों पर भी मुरम डालकर मार्गों का निर्माण कराया गया. सन फार्मा द्वारा बालोदा स्कूल के लिए फर्नीचर प्रदान करने का भी निर्णय लिया गया।

तालाब ग्रामीणों को समर्पित करते हुए इसका विधिवत लोकार्पण से पहले चारों पंचायतों के सरपंच, सचिव, सहायक सचिव तथा जल समिति को ‘जल सेनानी’ सम्मान से सम्मानित किया गया तथा सन फार्मा को भी उनके सहयोग हेतु आभार पत्र भेंट किया गया। कार्यक्रम में सन फार्मा के प्लांट हेड गुलाब पाटिल, एचआर हेड राहुल, सीएसआर इंचार्ज शेख निसार,जिला पंचायत सदस्य शिवम् चौधरी, मंडल अध्यक्ष रविन्द्र ठाकुर, जनपद सदस्य राहुल चौधरी, बालोदा सरपंच रानी पवन चौधरी, विभावरी संस्था से विपिन पंड्या, कपिल जोशी, युवराज, सोनाली सहित अमृत संचय टीम के सदस्य उपस्थित थे. सञ्चालन पपलेश जोशी तथा आभार प्रदर्शन संतोष बारोलिया ने किया.


Post a Comment

0 Comments

Join Our WhatsApp Group? for latest and breaking news updates...
Click here to join the group...