Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Recent Updates

6/recent/ticker-posts

विद्या कुंज इंटरनेशनल स्कूल इन्वेस्टीचर सेरेमनी -2025. "नेतृत्व वह मशाल है, जो दूसरों के रास्ते को रौशन करती है

विद्या कुंज इंटरनेशनल स्कूल  इन्वेस्टीचर सेरेमनी -2025
"नेतृत्व वह मशाल है, जो दूसरों के रास्ते को रौशन करती है 
देवास: विद्याकुंज इंटरनेशनल स्कूल में इन्वेस्टीचर सेरेमनी (कार्यभार ग्रहण समारोह) बड़े ही गरिमामय एवं प्रेरणादायक वातावरण में संपन्न हुई। यह कार्यक्रम विद्यार्थियों में नेतृत्व, अनुशासन और उत्तरदायित्व की भावना को विकसित करने हेतु आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में विभिन्न पदों पर चयनित छात्रों को बैज पहनाकर उनके कर्तव्यों की औपचारिक शुरुआत की गई। नव-निर्वाचित छात्र पदाधिकारी इस प्रकार हैं: स्टूडेंट कौंसिल 2025 हेड बॉय सुजल पटेल,हेड गर्ल निकिता गोस्वामी,हाउस कप्तानआयुष सिंह, हिमांशु सिंह, ज्योतिष सोलंकी,ऋषिका राठौर, हर्षिता मजगाओंकार,ऋषभ मालवीय,यशवर्धन सिंह चावड़ा,ऋषभ गहलोत,जूनियर कप्तान-हर्षल पांचाल,सरस्वती कुंवर सोलंकी,नैंसी राठौर, प्रियांश,प्रियांशी राठौर, कल्चरल कप्तान-महिमा राठौर वंदना चौहान,वाईस कप्तान- प्रत्युश कल्याने, हिमांशी पांचाल,अनुशासन कैप्टन - देव डोरिया, रागिनी प्रजापतिवाइस कैप्टन श्याम राठौर सोनाक्षी गुर्जर स्पोर्ट्स कैप्टन-आर्यमान  चौधरी।
इस विशेष अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती विनीता गौतम ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि —" *पद से नहीं, कर्म से नेतृत्व सिद्ध होता है।"* 
उन्होंने सभी विद्यार्थियों को अपने कर्तव्यों के प्रति निष्ठावान और समर्पित रहने की प्रेरणा दी।
कार्यक्रम में निदेशक श्री समाधान गौतम एवं तन्मय गौतम विशेष रूप से उपस्थित रहे और नवचयनित छात्र परिषद को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।कार्यक्रम का सफल संचालन सुश्री  गोपिका गौतम द्वारा किया गया, जिनकी सशक्त वाणी और प्रभावशाली प्रस्तुति ने समारोह को स्मरणीय बना दिया।
यह दिन छात्रों के जीवन में एक प्रेरणास्त्रोत बनकर उभरा, जहाँ उन्होंने नेतृत्व को जिम्मेदारी के साथ निभाने की शपथ ली।कार्यक्रम में एडमिनिस्ट्रेटर श्रीमती जूली राव, कॉर्डिनेटर ऋतु चौरसिया, शिक्षिका शिवानी प्रजापति और शिल्पा जैसवाल का विशेष योगदान रहा ।  विद्याकुंज इंटरनेशनल स्कूल परिवार की ओर से सभी पदाधिकारियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं!

Post a Comment

0 Comments

Join Our WhatsApp Group? for latest and breaking news updates...
Click here to join the group...