देवास: शहर से प्रतिवर्ष बाबा अमरनाथ जी के दर्शन हेतु अलंकार चौराहा से दिनेश कुमार पांडे के नेतृत्व युवा एवं अन्य लोग में जाते रहे हैं। इस बार भी 25 वी बार शुक्रवार को श्री पांडे के नेतृत्व में युवा साथी बाबा अमरनाथ जी के दर्शन हेतु रवाना हुए इसके पूर्व कांग्रेस नेता संतोष मोदी के नेतृत्व में अलंकार चौराहे पर सभी दर्शनार्थियों का पुष्प माला पहनकर स्वागत किया गया,सभी उपस्थित कांग्रेस जनों ने दर्शनार्थियों से अनुरोध किया कि वह बाबा अमरनाथ जी से शहर के लोगों की खुशहाली के लिए प्रार्थना करें इस अवसर पर शहर कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष सुधीर शर्मा, पोप सिंह परिहार, पार्षद प्रतिनिधि राहुल पवार प्रवक्ता चंद्रपाल सिंह सोलंकी, प्रमोद सुमन, संतोष सिंह बेस, अब्दुल राऊफ़ कोहिनूर, कमलेश लालवानी, हेमंत चावला ,हरीश छाबड़िया विजय तिवारी एवं क्षेत्र के लोग उपस्थित थे।
0 Comments