28 राज्यों में 37000 किलोमीटर साइकिल यात्रा कर चुके हैं और लगभग 30000 से अधिक वृक्षारोपण भी कर चुके हैं सुबोध विजय का किंडर स्कूल में रोटरी क्लब द्वारा सम्मान,,
एक लाख पौधों का रोपण मेरा लक्ष्य-सुबोध विजय
देवास। सेही रायगढ़ महाराष्ट्र से एक 26 वर्षीय युवा अपने समाज अपने राष्ट्र और पर्यावरण जन चेतना के लिए दिल में जुनून लेकर राष्ट्रव्यापी यात्रा के लिए साइकिल से निकला सुबोध विजय जो देश के 28 राज्यों के सैकड़ो नगरों में भ्रमण करते हुए पर्यावरण चेतना का अलख जगा रहे हैं। आज अपनी यात्रा के दौरान देवास पहुंचे जहां रोटरी क्लब देवास ने उनका स्वागत किया। देवास के वरिष्ठ साइकिलिस्ट हेमंत वर्मा के नेतृत्व में सुबोध विजय का स्वागत सम्मान स्थानीय किंडर स्कूल में रखा। कार्यक्रम में वक्तव्य देते हुए सुबोध विजय ने बताया वह अभी तक 37000 किलोमीटर साइकिल यात्रा कर चुके हैं और लगभग 30000 से अधिक वृक्षारोपण भी कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि वह जो जहां भी जाते हैं वहां स्थानीय लोगों को और विद्यार्थियों को वृक्षारोपण के लिए प्रेरित करते हैं। सुबोध विजय अपनी यात्रा में लगभग 1 लाख किलोमीटर साइकिल चलाएंगे और 1 लाख पौधों को रोपित करेंगे। उसके पश्चात विश्व की सबसे ऊंची चोटी एवरेस्ट पर चढ़कर भारत का झंडा फहराएंगे। कार्यक्रम में रोटरी क्लब के पूर्व डीजीएस नवीन नाहर ने जल जमीन और जंगल के महत्व को बच्चों के सामने रखा। अपनी पुरातन परम्परा में वृक्ष क्यो पूज्यनीय थे इस बात पर प्रकाश डाला साथ ही बच्चों को अपने समाज के लिए हमेशा सजग रहने के लिए आवाहन किया। रोटरी क्लब अध्यक्ष डॉ सचिन नगर ने सभी का सम्मान किया और सुबोध विजय को उनकी यात्रा के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की। हेमंत वर्मा ने सुबोध विजय का स्वागत करते हुए उनके कर कमलों से एक पौधारोपण विद्यालय परिसर में करवाया। इस अवसर पर विद्यालय परिवार का समस्त स्टाफ एवं बच्चे बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। आभार रोटेरियन स्वप्निल वर्मा ने व्यक्त किया।
0 Comments