सेन्ट्रल इण्डिया एकेडमी के 28 वर्ष पूर्ण होने पर स्थापना दिवस मनाया गया,,
छात्र समिति का गठन भी किया गया
देवास: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा मंडल की अग्रणी शिक्षण संस्था सेंट्रल इंडिया अकैडमी द्वारा स्थापना के 28 वर्ष पूर्ण होने पर गरिमा मय आयोजन किया गया इस अवसर पर कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वप्रथम विद्यालय के निदेशक श्री चरनजीत सिंह अरोरा एवं श्रीमती अनुराधा अरोरा व प्राचार्या श्रीमती रीटासिंह द्वारा माॅं सरस्वती की मूर्ति पर माल्यार्पण एवं द्वीप प्रज्वलित कर किया गया। इसके पश्चात छात्र-छात्राओं ने गणेश वंदना कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। जिसमें कक्षा 6टी से 12वी तक के विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।
तत्पश्चात् विद्यालय में सत्र 2025-26 के अंतर्गत छात्र-समिति का गठन किया गया। जिसमें विद्यालय के समस्त छात्र-छात्राओं को चार समूहों (हाउस), देवी अहिल्या, रानी पद्मिनी, महाराजा रणजीत सिंह एवं छत्रपति शिवाजी हाउस के अंतर्गत सम्मिलित किया गया। जिसमें कक्षा बारहवीं के छात्र झकास चैधरी हेडबाॅय (सीनियर) एवं कु. कृतिका गोस्वामी को हेड गर्ल (सीनियर) और यथार्थ चैधरी को डेप्यूटी हेडबाॅय व कु. वंशिका ठाकुर को डेप्यूटी हेडगर्ल चुना गया व हेरम्ब यादव एवं कु. वंशिका बघेल को सांस्कृतिक सचिव व कार्तिक अकोतिया एवं कु. रागा नांबियार को सह-सांस्कृतिक सचिव व शिवम पाटिल एवं कु. रूपाली ठाकुर को स्पोटर्स सेक्रटरी व अर्थ दरक एवं कु. श्रद्धा शर्मा को स्पोटर्स सह-सेके्रटरी व हेरम्ब यादव एवं कु. अनन्या सिंह को साहित्य सचिव व बनित सिंह एवं कु. उत्सा तोमर को साहित्य सह-सचिव मनोनीत किया गया।
इसी प्रकार जूनियर हेड बाॅय रूद्रांश लाहोटी एवं जूनियर हेड गर्ल कु. अर्मिया नागौरी को चुना गया एवं निवान अरोरा, हार्दिक अग्रवाल, अथर्व सिंह ठाकुर, भव्य मंडलोई एवं आरूष जोशी को जूनियर अनुशासन कमेटी में चुना गया।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती रीटासिंह ने सभी विद्यार्थियों एवं गठित छात्र समिति के सदस्यों को बधाई देते हुये उनके उज्जवल भविष्य की कामना की, और आशा व्यक्त की कि सभी मनोनीत सदस्य विद्यालय में होने वाले अन्र्तसमूह (हाउस), सांस्कृतिक, शैक्षणिक एवं खेलकूद आदि कार्यक्रमों में अपनी भूमिका को पूरी निष्ठा, जिम्मेदारी एवं ईमानदारी से निभायेंगे।
कार्यक्रम का संचालन एवं आभार रानी पद्मिनी हाउस के विद्यार्थियों द्वारा किया गया।
0 Comments