देवास। शहर के सिया गांव के होनहार संगीतकार मनीष देव ने संगीत के क्षेत्र में एक अनोखा रिकॉर्ड कायम किया है। उन्होंने मात्र 17 मिनट 31 सेकंड में 28 विभिन्न वाद्ययंत्र बजाकर इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज कराया है। मनीष ने हारमोनियम, मेलोडिका, काज़ू, युकुलेले, गिटार, बोंगो, डजेम्बे जैसे भारतीय और पाश्चात्य वाद्ययंत्रों पर अपनी सधी हुई पकड़ और प्रतिभा का प्रदर्शन किया। उनकी इस उपलब्धि की 23 जून 2025 को इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स द्वारा आधिकारिक पुष्टि की गई। इस खास मौके पर मनीष ने अपनी सफलता का श्रेय माँ के आशीर्वाद और गुरुजनों के मार्गदर्शन को दिया। उन्होंने कहा, “माँ का आशीर्वाद और गुरुजनों का मार्गदर्शन ही मेरी प्रेरणा रहा है।” उनकी इस उपलब्धि से देवास शहर में खुशी की लहर है, और संगीत प्रेमियों के बीच मनीष देव एक प्रेरणास्रोत बनकर उभरे हैं।
0 Comments