जिले में नशा मुक्ति जनजागरूकता के लिए "नशे से दूरी-है जरूरी" अभियान शुरू, 30 जुलाई तक चलेगा अभियान
----------
"नशा छोड़ो, जीवन से नाता जोड़ो", देवास पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से चलाया जा रहा है नशा मुक्ति अभियान
देवास, 15 जुलाई 2025/[शकील कादरी] प्रदेश सहित जिले में नशा मुक्ति जनजागरूकता के लिए "नशे से दूरी-है जरूरी" अभियान 15 जुलाई से प्रारंभ हो गया है। यह नशा मुक्ति अभियान 30 जुलाई तक चलेगा। इसी श्रृंखला में देवास जिले में भी यह अभियान कलेक्टर श्री ऋतुराज सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद के निर्देशन में वृहद स्तर पर प्रारंभ किया गया।
अभियान का संचालन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री जयवीर सिंह भदौरिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीमती सौम्या जैन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) श्री एचएन बाथम
के नेतृत्व में किया जा रहा है।
के नेतृत्व में किया जा रहा है।
अभियान के तहत जिले के समस्त अनुभाग - देवास, डीएसपी (एल-आर), सोनकच्छ, बागली एवं कन्नौद में यह जनजागरूकता कार्यक्रम समस्त एसडीओपी के मार्गदर्शन में थाना एवं चौकी प्रभारीगण द्वारा संयुक्त रूप से कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस आयोजन को समाज के हर वर्ग से उत्साहपूर्वक समर्थन प्राप्त हुआ, जिससे यह अभियान एक सामूहिक चेतना और जनआंदोलन का रूप लेगा।
अभियान के तहत में जिले के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में विद्यार्थियों द्वारा उत्साहपूर्वक रैलियाँ निकाली गईं। जिनमें “Say No to Drugs”, “नशा छोड़ो – जीवन अपनाओ” जैसे नारों के माध्यम से नशे के विरुद्ध संदेश दिया गया। रैलियों के पश्चात शिक्षकों और पुलिस अधिकारियों ने छात्रों को संबोधित करते हुए नशे के मानसिक, शारीरिक और सामाजिक दुष्परिणामों पर जागरूक किया। अभियान के शुभारंभ अवसर पर अभियान के संदेश को जन-जन तक पहुँचाने के लिए जनजागरूकता हेतु पंपलेट, पोस्टर एवं सूचना पत्रों का वितरण भी व्यापक स्तर पर किया गया, जिससे लोगों में नशे के विरुद्ध चेतना को और अधिक प्रभावी रूप से पहुंचाया जा सके। नगर सुरक्षा समिति, एनसीसी कैडेट्स, स्काउट-गाइड, जनप्रतिनिधि एवं सामाजिक संगठनों की भागीदारी से विशाल जनरैली आयोजित की गई। रैली नगर के मुख्य मार्गों से गुजरते हुए समाज को यह संदेश दे रही थी कि “नशा केवल व्यक्ति को नहीं, पूरे परिवार और समाज को प्रभावित करता है।” युवाओं को विशेष रूप से जोड़ने हेतु "ड्रग अवेयरनेस रन" का आयोजन किया गया, जिसमें कॉलेज छात्र-छात्राएँ, खेल संगठन, सामाजिक कार्यकर्ता और प्रशासनिक अधिकारी सम्मिलित हुए। यह दौड़ केवल फिटनेस का प्रतीक नहीं, बल्कि नशे के विरुद्ध सक्रिय जागरूकता और सामाजिक उत्तरदायित्व का प्रतीक बनी।
कार्यक्रम में सभी सहभागियों को नशामुक्त रहने और समाज को भी इससे मुक्त करने की सामूहिक शपथ दिलाई गई। यह शपथ केवल औपचारिकता नहीं, बल्कि सकारात्मक जीवनशैली और सामाजिक बदलाव की दिशा में एक दृढ़ संकल्प का प्रतीक बनी।
देवास पुलिस की अपील
देवास पुलिस समस्त नागरिकों, युवाओं, अभिभावकों, शिक्षकों एवं सामाजिक संगठनों से अपील करती है कि वे इस अभियान में सक्रिय सहभागिता करें, अपने परिवार और समाज को नशे के दुष्प्रभावों से जागरूक करें, और मिलकर एक स्वस्थ, सुरक्षित एवं नशा मुक्त देवास के निर्माण में सहयोग दें। "हम सबका एक ही सपना – नशा मुक्त हो देश अपना।"
0 Comments