राष्ट्रीय कराते प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश की टीम को 4 गोल्ड 4 सिल्वर व 8 ब्रॉन्ज मेडल
देवास। 26 से 29 जुलाई तक जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राष्ट्रीय कराते प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें मध्य प्रदेश के 16 खिलाडि़यों द्वारा स्वर्णिम सफलता प्राप्त की। इस प्रतियोगिता में सुपर गोल्ड की कैटिगरी में देवास के हर्ष चौहान ने शानदार प्रदर्शन किया व फाइनल में सुपर गोल्ड व 21 हजार का पुरस्कार प्राप्त किया। खिलाडि़यों की इस उपलब्धि पर एमेच्योर कराते असोसिएशन जिला देवास अध्यक्ष राजेश कुमावत, उपाध्याय मीना राव, खेल एवं युवक कल्याण विभाग देवास ब्लॉक प्रभारी युनुस खान, शिप्रा ग्रामीण खेल प्रभारी राजेश बरना, चेस एसोसिएशन के सचिव पवन यादव, कुश्ती कोच कुलदीप यादव, कोच ऋषभ यादव व अभिभावक गण उपस्थित थे। जानकारी संस्था सचिव राजीव चौहान ने दी।
0 Comments