देवास। जिले के भौंरासा निवासी युवा कलाकार आदेश लहरी द्वारा चलाई जा रही आर्ट फॉर अर्थ मुहिम ने एक और अहम मील का पत्थर पार किया। इस मुहिम के तहत, लहरी हर वर्षा ऋतु में पौधारोपण करके लोगों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करते हैं। इस बार, उन्होंने टोंकखुर्द के पूर्व जनपद अध्यक्ष दशरथ मंडलोई के खेत पर 500 पौधों का रोपण किया और सभी को अधिक से अधिक पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया। आदेश लहरी एक मशहूर स्कैच आर्टिस्ट भी हैं, जिन्होंने क्रिकेटर हार्दिक पंड्या, भागवताचार्य जया किशोरी, देवकीनंद ठाकुर और राष्ट्रवादी प्रवक्ता पुष्पेन्द्र कुलश्रेष्ठ सहित कई सेलिब्रिटीज के स्केच तैयार किए हैं और उन्हें भेंट किया है। लहरी की मुहिम का अनोखा पहलू यह है कि वे एक स्केच ऑर्डर पर 10 पौधे रोपण करते हैं, जिससे उनका कला और पर्यावरण संरक्षण दोनों एक साथ जुड़े हुए हैं। इस कार्यक्रम में सोनकच्छ विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजेश सोनकर, गौसेवक जितेंद्र रघुवंशी और बड़ी संख्या में स्थानीयजन, समाजसेवी व पत्रकार साथी उपस्थित थे। सभी ने इस अनोखी मुहिम की सराहना की और अपने-अपने स्तर पर पर्यावरण की रक्षा के लिए काम करने का संकल्प लिया। आदेश लहरी की आर्ट फॉर अर्थ मुहिम से न केवल कला और पर्यावरण को एक नई दिशा मिल रही है, बल्कि यह हर व्यक्ति को अपनी जिम्मेदारी का अहसास भी करवा रही है।
0 Comments