Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Recent Updates

6/recent/ticker-posts

रोटरी क्लब देवास का 58 वां अधिष्ठापन समारोह संपन्नडॉ सचिन नागर अध्यक्ष तथा हिमांशु दुबे सचिव बने

रोटरी क्लब देवास का 58 वां अधिष्ठापन समारोह संपन्न
डॉ सचिन नागर अध्यक्ष तथा हिमांशु दुबे सचिव बने

देवास। रोटरी अंतरराष्ट्रीय जो विश्व का सबसे बड़ा एनजीओ है एवं पूरे विश्व में समाज सेवा एवं पीडि़त मानवता की सेवा के लिए जाना जाता है। रोटरी क्लब देवास का अधिष्ठापन समारोह एक निजी होटल में गरिमा में वातावरण में संपन्न हुआ। जिसमें क्लब अध्यक्ष के रूप में डॉक्टर सचिन नागर एवं सचिव के रूप में का हिमांशु दुबे ने अपने परिषद के साथ पीडि़त मानवता की सेवा की शपथ ली। शपथ अधिकारी डॉ नवीन नाहर ने देवास के सेवा के इतिहास को सदन को बताया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व आईजी महेंद्र सिंह सिकरवार ने रोटरी की सेवा की सराहना की। अतिथि प्रो.समीरा नईम ने सेवा के साथ लोगो की खुशी और समाज मे ईमानदारी तथा जिम्मेदारी के प्रोजेक्ट रोटरी के द्वारा किए जाने का आग्रह किया। मंडल 3040 के मंडलाध्यक्ष सुशील मल्होत्रा ने अपने वक्तव्य में देवास क्लब की सराहना करते हुए सीएसआर के माध्यम से सेवा प्रोजेक्ट करने का जोर दिया। असिस्टेंट गवर्नर हेमंत वर्मा ने क्लब को सहयोग कर बड़े काम करने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में आशीष गुप्ता ने सचिन नागर को सेवा की कालर पहनाकर कार्यभार सोपा। उक्त कार्यक्रम में समाज के कई गणमान्य लोग डॉक्टर्स एव विभिन्न समाज सेवा संगठन के लोग मौजूद थे। रोटरी के वरिष्ठ अमरजीत सिंह खनूजा, देवेंद्र गिरी, पीएन तिवारी, अजीज कुरेशी, उस्मान शेख, भारत विजयवर्गीय, भरत खेर, डॉ सुरेश शर्मा सहित बड़ी संख्या में रोटेरियन उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन रचिता राणा एव सुधीर पंडित ने संयुक्त रूप से किया।

Post a Comment

0 Comments

Join Our WhatsApp Group? for latest and breaking news updates...
Click here to join the group...