स्वास्थ्य विभाग,जिला चिकित्सालय देवास टीम द्वारा बस स्टेण्ड पर नेत्र परीक्षण शिविर आयोजित
-------
देवास में वाहनो के चालको/परिचालको का नेत्र परीक्षण 61 लोगो की जाॅच में 07 मरीज मोतियाॅबिंद के
देवास: [शकील कादरी] चिकित्सा एवम स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सरोजनी जेम्स बेक ने बताया की संभागीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक से प्राप्त निर्देशानुसार देवास के बस स्टेण्ड देवास में यात्री बस/भारवाही वाहनो के चालको/परिचालको के नेत्र परीक्षण हेतु जिला चिकित्सालय की मेडिकल टीम द्वारा परीक्षण किया गया।
शिविर में डॉ.एस.के.खरे नेत्र रोग विशेषज्ञ जिला चिकित्सालय ने बताया कि शिविर मेें 61 लोगो के आंखों की जाॅच की इसमें 07 मोतियाबिंद,02 ग्लुकोमा,और 05 टेरिजम या नाखूना जिसमें आखों की रोशनी कम हो सकती है के मरीज पाये गये साथ ही 40 लोगो को चश्में के नम्बर भी दियें गये 04 व्यक्तियों को जिला अस्पताल में रेफर भी किया गया। डाॅ खरे ने बताया की वाहन चालको को समय समय पर आंखो की जाॅच करवाना चाहिये जिनको पुर्व में चश्में लगे उनके नम्बर भी बढ सकते है, शिविर में डॉ. एस.के.खरे नेत्र रोग विशेषज्ञ ,सूश्री विधि साहु,,श्रीमति आशासुमन नेत्र चिकित्सा सहायक द्वारा जाॅच की गयी।
डाॅ. खरे जिला नोडल अधिकारी ने कहा कि राष्ट्रीय अंधत्व निवारण कार्यक्रम के तहत जिला चिकित्सालय सहित देवास जिले में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर आयोजित किए जा रहे है कार्यक्रम अंतर्गत एन.ए.बी.एच. मान्यता प्राप्त नैत्र चिकित्सालय की टीम द्वारा जांच उपरांत चिन्हित मरीजों का निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन कराये जाते है जिसमें अत्याधुनिक उपकरण एवं अनुभवी नेत्र चिकित्सक द्वारा मोतियाबिंद ऑपरेशन किये जा रहे है। गरीबी रेखा से नीचे निर्वाह करने वाले नैत्र रोगियों का मोतियाबिंद ऑपरेशन, परिवहन, भोजन, समस्त दवाईयाँ, चश्में एवं समस्त फॉलोअप निःशुल्क किये जाते है अधिक से अधिक लोग इन निःशुल्क शिविरो का लाभ लेवे।
0 Comments