अ.भा.वि.प ने 77वां स्थापना दिवस "राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस" के रूप में मनाया, नवीन कार्यकारिणी की घोषणा
देवास। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अ.भा.वि.प) का 77वां स्थापना दिवस गुरुवार राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस के रूप में देवास में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस (के.पी. कॉलेज) में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में विद्यार्थी, प्राध्यापक एवं परिषद के कार्यकर्ता उपस्थित थे।। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अ.भा.वि.प के राष्ट्रीय कला मंच के अखिल भारतीय प्रमुख श्री प्रदीप मेहता जी रहे, जिन्होंने संगठन की उद्देश्यों, विद्यार्थियों की भूमिका और राष्ट्र निर्माण में युवाओं के योगदान पर विस्तार से विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर वर्ष 2025-26 के लिए नगर इकाई की नवीन कार्यकारिणी की घोषणा भी की गई। निर्वाचन अधिकारी श्री सावन कौशल जी द्वारा की गई घोषणा के अनुसार, श्रीमती सोनाली पिटवे को पुनः नगर अध्यक्ष एवं हर्ष अग्रवाल को नगर मंत्री पद हेतु निर्वाचित किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न वक्ताओं ने अ.भा.वि.प की ऐतिहासिक यात्रा, राष्ट्रवादी शिक्षा के प्रति उसकी प्रतिबद्धता तथा छात्रहित में किए गए कार्यों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान और नारे वंदे मातरम् एवं भारत माता की जय के साथ हुआ।
0 Comments