Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Recent Updates

6/recent/ticker-posts

ऑल इंडिया इंश्योरेंस एम्पलाइज एसोसिएशन की हीरक जयंती पर राष्ट्रीयकरण के महत्व को बताते हुए सेमिनार आयोजित,, पब्लिक सेक्टर की रक्षा के एवं श्रमिक- कर्मचारी विरोधी नीतियों के खिलाफ व 9 जुलाइ को देशव्यापी आम हड़ताल सफल करने का आव्हान किया

ऑल इंडिया इंश्योरेंस एम्पलाइज एसोसिएशन की  हीरक जयंती पर राष्ट्रीयकरण के महत्व को बताते हुए सेमिनार आयोजित,,

 पब्लिक सेक्टर की रक्षा के एवं श्रमिक- कर्मचारी विरोधी नीतियों के खिलाफ व  9 जुलाइ को देशव्यापी आम हड़ताल सफल करने का आव्हान किया 
देवास। सरकार की श्रमिक-कर्मचारी विरोधी नीतियों के खिलाफ आगामी 9 जुलाई को देशव्यापी आम हड़ताल है इसको सफल बनाने के लिए व एल.आई.सी. की रक्षा के लिए एल.आई.सी, शाखा परिसर में कन्वेशन का आयोजन हुआ। कन्वेंशन में स्वागत भाषण व भूमिका  एल.आई. सी. पेशनर एसोसिएशन के मोहन जोशी ने रखी। कार्यक्रम में वक्तव्य रखते हुए सेंट्रल जोन इंश्योरेंस एंप्लाइज एसोसिएशन के अध्यक्ष कॉमरेड अजीत केतकर ने कहा कि आज बीमा क्षेत्र में जो सुविधाएं व लाभ कर्मचारियों को मिल पा रहें है वे इंश्योरेंस एंप्लाइज एसोसिएशन के 75 वर्ष के संघर्ष का परिणाम है हमें अपने अधिकार बिना संघर्ष के हासिल नहीं होते हैं। परन्तु सरकार लगातार इन अधिकारों में लगातार कटौती करती जा रही है ऐसे समय में 9 जुलाई की आम हड़ताल बहुत ही महत्वपूर्ण है। मालिकों यानि पूँजीपतियों का निर्मम शोषण-जुल्म दिनों-दिन बेहताशा बढ़ता जा रहा है । बढ़ती मंहगाई, बेरोजगारी सहित विभिन्न समस्याओं से शोषित पीडि़त जनता त्रस्त है। केंद्र व राज्यों में सत्तारूढ़ सरकारें मेहनतकश जनता पर एक पर एक ताबड़तोड़ हमलें कर रही है। बड़े संघर्ष से हासिल आम लोगों के लोकतान्त्रिक अधिकारों को छीना जा रहा है । बेरोजगारों को नौकरियों मे नये अवसर मिलना तो दूर की बात है पहले से कार्यरत श्रमिक कर्मचारी आये दिन अपनी नौकारियां खो रहे है। हर साल दो करोड़ बेरोजगारों को नौकरी देने का वादा करके केंद्र में  सत्तारूढ़ हुई मोदी सरकार ने सभी सरकारी व सार्वजनिक उपक्रमों में स्थाई नौकरी देना लगभग बंद कर दिया है । एक के बाद एक, सरकारी और सार्वजनिक उपक्रमों को मुनाफाखोर निजी बड़े मालिकों को कोडि़यों के दाम बेचा जा रहा है। स्थाई कार्य में लगे संविदा कर्मियों की सामान काम के लिए सामान वेतन की जायज मांग को केंद्र व राज्य और मालिक वर्ग मान नहीं रहे है। हमें इन सब नीतियों के खिलाफ संगठित आंदोलन संचलित करना होगाद्य कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि श्रमिक संगठन ए. आई.यू.टी.यू. सी. के प्रदेश सचिव कॉ रुपेश जैन ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने मौजूदा 29 श्रम कानूनों को रद्द करने और 4 लेबर कोड लागू करने की घोषणा की है । आज ये तानाशाहीपूर्ण सरकार श्रमिकों को ओद्योगिक विवाद निपटाने के संबंध में जो भी कानूनी सुविधाएं प्राप्त है, उन्हें भी छीनने का प्रयास कर रही है। ये लेबर कोड वास्तव में औद्योगिक क्षेत्र में मालिकों का बेलगाम आतंक कायम करने का एक षड़यंत्र है। 8 घंटे की जगह 12 घंटे कार्य दिवस लागू किया जा रहा है, यदि इसके खिलाफ जोरदार श्रमिक आंदोलन संगठित नहीं किया गया तो मालिक वर्ग 8 घंटे कार्य दिवस का अधिकार छीनकर 12 घंटे, 14 घंटे तक कर देंगे तथा श्रमिकों का अमानवीय शोषण करेंगे। इसके आलावा सरकार 300 तक श्रमिक संख्या वाले उद्योगों में जब चाहे मजदूरों की छटनी,ले ऑफ व तालाबंदी करने और रात्रि पाली में महिलाओ से काम लेने की खुली छूट दे रही है द्यसरकारी कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति पेंशन छीनकर शुरू की गई नई पेंशन योजना के खिलाफ चल रहे आंदोलन से दबाव में आकर केंद्र सरकार कर्मचारियों को गुमराह करने के लिए मजदूर विरोधी एकीकृत पेंशन योजना लेकर आई है लेकिन सरकार पुरानी पेंशन योजना को बहाल नहीं कर रही है  मेहनतकशो की इस आम हड़ताल को सफल बनाने की पहल करें ताकि समझौताहीन संघर्ष करने वाले मजदूर किसानों और कर्मचारियों का आंदोलन खड़ा किया जा सके और मांगों को मनवाने के लिए एकताबद्ध मजदूर आंदोलन के बल पर सरकार को श्रम कोड रद्द करने को मजबूर किया जा सकेद्य कन्वेंशन में पेंशनर एसोसिएशन से बी. एल. जैन इश्योरेंस एम्प्लॉयज एसोसिएशन से  कॉ.प्रशांतसोहले,ए.आई.यू.टी.यू.सी.से कॉ राजुल श्रीवास्तव, कॉ मनोहर सिंह, बैंक यूनियन से कॉ पिसाल जी, कॉ. आयुष तिवारी, एटक से कैलाश सिंह राजपूत,एल आई सी के पूर्व शाखा प्रबंधक सीताराम वास्कले ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम का संचालन मोरसिंह राजपूत ने किया व आभार जानकीलाल मोदी ने माना। कन्वेशन में भंडारी फाइल्स आजाद मजदूर यूनियन से अनोखीलाल परमार, राजेंद्र मुकाती, इंदौर मंडल पेंशनर के महामंत्री हरिशंकर इरोत इंदौर से उमाशंकर श्रीवास, उज्जैन से बी डी बैरागी,इंदौर से मनीष गौड़, देवास से सुभाष चौधरी, कन्नौद शाखा ईश्वर मोदी, इश्योरेंस एम्प्लॉयज एसोसिएशन के उपाध्यक्ष अनिल कुरील उपस्थित रहे। कन्वेंशन में एल आई सी के इंदौर, देवास, उज्जैन, कन्नोद, श्रमिक संगठन एआई यूटी यू सी से व भंडारी फाइल्स आजाद मजदूर यूनियन से बड़ी संख्या में साथी शामिल हुए द्य जोशीले नारों के साथ कन्वेशन का समापन हुआ।


Post a Comment

0 Comments

Join Our WhatsApp Group? for latest and breaking news updates...
Click here to join the group...