BBA की फीस वृद्धि के विरोध में NSUI ने सौंपा ज्ञापन
देवास :श्री कृष्ण जी राव पवार शासकीय महाविद्यालय में BBA कोर्स की फीस ₹12,000 से बढ़ाकर ₹19,000 किए जाने के विरोध में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) ने आज एक भावनात्मक ज्ञापन सौंपा। यह ज्ञापन पूर्व युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्री जितेन्द्र सिंह गौड़ के नेतृत्व में कॉलेज प्राचार्य डॉ. एस. एस. पी. राणा को सौंपा गया।
ज्ञापन का वाचन NSUI के सक्रिय छात्र प्रतिनिधि विनोद राठौर द्वारा किया गया, जिसमें यह माँग की गई कि फीस वृद्धि से आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों पर सीधा प्रभाव पड़ रहा है। ग्रामीण और निम्न आय वर्ग से आने वाले छात्र इस बढ़ी हुई फीस को वहन करने में असमर्थ हैं, जिससे शिक्षा का सपना अधूरा रह सकता है।
ज्ञापन में यह स्पष्ट रूप से उल्लेख किया गया की "शिक्षा केवल भवनों में नहीं, उन आँखों में बसती है जो उजाले की तलाश में हैं।"
छात्र संगठन ने चेतावनी दी कि यदि आगामी 5 दिवसों में फीस को पूर्ववत ₹12,000 नहीं किया गया, तो NSUI छात्र हितों में चरणबद्ध आंदोलन के लिए बाध्य होगा। इसकी पूरी ज़िम्मेदारी कॉलेज प्रशासन एवं जनभागीदारी समिति की होगी।
इस अवसर पर NSUI के कई कार्यकर्ता बंटू जायसवाल पूर्व जिला महासचिव युवा कांग्रेस, पृथ्वीराज सिंह पटलावदा छात्र नेता,रोहित डांगी,मनजीत ठाकुर कॉलेज अध्यक्ष, सूर्या मालवीय, चेतन वर्मा,रोहित हरिओम धाकड़, गब्बर,हिमांशु जायसवाल,प्रिंस घोड़प्रतापी, दीपांशु जाट,रवि यादव,शुभम सोलंकी,अजय मालवीय,योगेश सोलंकी आदि छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। सभी ने एक सुर में यह माँग रखी कि सरकारी शिक्षा संस्थानों में फीस वृद्धि नहीं, बल्कि शिक्षा को और अधिक सुलभ बनाया जाना चाहिए।
0 Comments