कारगिल विजय दिवस पर किया पौधा रोपण
प्रत्येक शहीद की याद में लगाया एक पौधादेवास। कारगिल विजय दिवस शंकरगढ़ पर एक पौधा मां के नाम पर कारगिल युद्ध में शहीद जांबाज 527 सैनिक की याद में हर एक शहीद के रूप में 527 पौधे लगाए गए साथ ही शहीद वाटिका का अनावरण किया गया। इस मौके पर पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव खंडेलवाल, एक्रोपोलिस इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी साइंस इंदौर से डॉ किरण पालीवाल, डॉ शास्वी के साथ छात्र व एक्स सर्विसमैन वेलफेयर सोसाइटी व ग्रीन आर्मी की टीम रामबाबू पटेल, सुनील सिंह चौहान, मोहन सिंह गुनावत, सी.पी.सिंह, गणेशपुरी, भारत पाटीदार, मनोहर सोलंकी, जितेंद्र प्रजापत, दिनेश सिंह चौहान, समाजसेवी सुरेंद्र सिंह चौहान (लाला), विनीत दुबे उपस्थित रहे।
0 Comments