एक पेड़ अंतरिक्ष यात्री कैप्टन शुभांशु शुक्ला के नाम पौधारोपण
देवास: प्रधानमंत्रीजी के आह्वान पर एक पेड़ माँ के नाम पौधे लगाने के अभियान पूरे राष्ट्र में चल रहा हैं गगन जीत कर धरती में लौटे कैप्टन शुभांशु शुक्ला 140 करोड़ भारतीय का गौरव बढाते हुए नया कीर्तमान स्थापित किया है, कैप्टन शुभांशु शुक्ला के इस महान उपलब्धी को यादगार बनाने के लिए एक पेड़ अंतरिक्ष यात्री कैप्टन शुभांशु शुक्ला के नाम तुकोजीराव स्पोर्ट गार्डन में पर्यावरण संरक्षण कार्यकर्त्ता बुद्धसेन पटेल द्वारा पौधारोपण किया गया इस अवसर पर विष्णु मिश्रा,रिनुप मैथु, दीपक सूर्यवंशी,अजय हिंगोरिया के द्वारा पौधारोपण में सहयोग प्रदान किया गया देश के सभी नागरिको से यादगार ऐतिहासिक पलो को यादगार रखने के लिए एक पेड़ माँ के नाम लगाने की अपील पर्यावरण कार्यकर्ता बुद्ध सिंह पटेल ने इस अवसर पर की !
0 Comments