लायंस क्लब देवास गोल्ड का शपथ विधि समारोह संपन्न
देवास। लायंस क्लब देवास गोल्ड का 2025-26 के नवीन पदाधिकारी शपथ विधि समारोह का आयोजन किया गया जिसमें पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एमजेएफ ला. अजय सिंह सेंगर द्वारा शपथ दिलाई गई।
विशेष अतिथि लायन रेखा वर्मा, डिस्ट्रिक्ट केबिनेट सेक्रेटरी लायन संजय डिंगडांग, पूर्व डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी लायन प्रदीप काबरा, रीजन चेयरपर्सन लायन कुन्दन सोनी, झोन चेयरपर्सन लायन सुनीता शर्मा थे।
श्री सेंगर ने नारी शक्ति के भागीदारी और सेवा कार्यों के प्रति समर्पण की प्रशंसा करते हुए कहा है कि हमें तो समाज के हर स्तर के वंचितो से चाहे वह स्वास्थ्य की दृष्टि से शिक्षा की दृष्टि से समाजस्तर संस्कार से जुड़े हो को पहचान कर उन तक सुविधा पहुंचाएं सेवा गतिविधियां भी नितांत आवश्यकता वाले व्यक्तियों की करें ताकि वह समाज की मुख्य धारा से जुड़ सके।
अध्यक्ष लायन हिना राठौर, सचिव लायन तरुणा जाट ,कोषाध्यक्ष लायन नेहा छाबडि़या एव उनकी टीम ने शपथ ग्रहण की । साथ ही 5 नए सदस्यों ला.रितु सिंह ला.आराधना ला.ज्योति सिंग ला. सपना सिंग ला.तान्या पंजवानी को भी शपथ दिलाई गई। क्लब के संरक्षण में लायन सोफिया कुरेशी ला.लक्ष्मी राव ला. सुषमा अरोड़ा का विशेष सहयोग रहा।
क्लब की दो विशेष गतिविधियों में सचिव तरुणा जाट द्वारा दो कुपोषित बच्चों को गोद लेने और उन्हें पोषण आहार देने की जिम्मेदारी ली। बावडि़या स्थित आंगनवाडी पर बच्चों को चटाई फर्नीचर खिलौने भेंट किये गये । कार्यक्रम का संचालन ला.संगीता गोयल ला. डॉ मोनिका राणा के द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रथम उपाध्यक्ष ला.कल्पना सिंह, ला. राजश्री सोनी, ला. शकुंतला बलवानी, ला.प्रीती जोशी, ला. समीरा नईम, ला.भूमिका शर्मा, ला.अनीता राजपूत, अनामिका अग्निहोत्री, ला.आशा पटेल, ला पूजा अरोड़ा, ला.प्रतिभा प्रसाद, ला.अभिलाषा शर्मा, रीना चौधरी, ला. अनीता भाटिया उपस्थित थे।
0 Comments