देवास। खेल एवं युवा कल्याण विभाग देवास तथा अच्युत मालाकर एंड एसोसीएट्स के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित जिला स्तरीय बेडमिंटन चौंपियनशिप का समापन समारोह कुशाभाऊ ठाकरे बेडमिंटन हॉल पर हुआ। इस प्रतियोगिता के अंतिम मैच में लगभग 100 से अधिक बेडमिंटन प्रेमीगणों ने हॉल पर उपस्थित होकर फाइनल्स मैचेज का लुफ्त उठाया व खिलाड़ियो का उत्साहवर्धन किया ।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी अमरजीत सिंह खनूजा ,विशेष अतिथि बिध्युत मालाकर,दिलीप महाजन,डॉ एम एस सोनगरा,दिलीप बारोड,जावेद पठान मंचासीन रहे।डॉ अमित चौबे,मंजर ख़ान,डॉ एम एस सोनगरा प्रतियोगिता के मैंन स्पॉन्सर रहे।सर्वप्रथम अतिथियों का स्वागत अच्युत मलाकार,रोहित गुप्ता,डॉ संतोष दाभाड़े,वेदप्रकाश ठाकुर,निलेश पटेल, अजय दायमा,भरत विश्वकर्मा,विक्रांत जोशी,नरेंद्र सोनी,मनमित टूटेजा,रितेश मालवीय,संतोष मंडलोई द्वारा किया गया। तत्पश्चात प्रतियोगिता के आयोजक अच्युत मलाकार द्वारा अतिथिगणों को प्रतीक चिन्ह भेंट किए गए। बेडमिंटन प्रेमिगन द्वारा प्रतियोगिता के आयोजक रहे अच्युत मलाकार को सफल आयोजन के लिए बधाई दी। अंत में समस्थ अतिथियों द्वारा प्रतियोगिता के विजेता उपविजेता खिलाडियों को पुरस्कार व इनामी राशी वितरित कि गई। कार्यक्रम का संचालन अनूप जैन ने किया व आभार अच्युत मलाकार ने माना।
प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे-बालक सिंगल अंडर 17 विजेता संकल्प मालवीय उपविजेता हर्षवर्धन शाह।बालिका सिंगल अंडर 17 में विजेता प्रियांशी थपलियाल उपविजेता अन्वेषिका दूबे ।बालक सिंगल अंडर 19 में विजेता नबील कुरैशी, उपविजेता आदर्शराज पटेल। बालिका सिंगल अंडर 19 में विजेता प्रियांशी थपलियाल उपविजेता अन्वेषिका दूबे।क्लब लेवल लक्की डबल्स में विजेता निहार शर्मा,संदीप कुजूर तथा उपविजेता हर्ष जंगलानी,दिब्यरंजन साहू।वेटेरंस 50़ डबल्स में विजेता अजय शास्त्री,मनीष सोलंकी तथा उपविजेता मनीष मूंदड़ा,मुकेश बेदी की जोड़ी रही।
0 Comments