शिक्षा व आत्मनिर्भरता की दिशा में सराहनीय पहल, निशुल्क ट्यूशन क्लास का हुआ शुभारंभ
देवास। सेवा के क्षेत्र में सतत कार्यरत संस्था मानस द्वारा समाज के जरूरतमंद विद्यार्थियों के लिए एक और अभिनव पहल करते हुए पाँचवीं से दसवीं कक्षा तक के बच्चों के लिए निशुल्क ट्यूशन क्लास का शुभारंभ किया गया। यह क्लास आईटीआई परिसर में आयोजित की जाएंगी, जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला पंचायत सीईओ ज्योति शर्मा, प्रोफेसर डॉ. समीरा नईम, एवं आईटीआई प्राचार्य रोहित संतोष की उपस्थिति में संपन्न हुआ। निशुल्क शिक्षण का समय प्रतिदिन शाम 5 से 6.30 बजे तक रहेगा, जिसमें बच्चों को अंग्रेज़ी, हिंदी, विज्ञान और गणित जैसे विषयों की विशेषज्ञ शिक्षकों द्वारा पढ़ाई करवाई जाएगी। विशेष बात यह है कि इस शिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों के शारीरिक विकास पर भी ध्यान दिया जाएगा। प्रत्येक दिन आधा घंटा फिजिकल एक्टिविटी के लिए निर्धारित किया गया है, जिसमें खेल शिक्षक के साथ-साथ भारतीय सेना के पूर्व सैनिक भी अपनी सेवाएं स्वेच्छा से देंगे। साथ ही, बच्चों को आत्मरक्षा हेतु लाठी और तलवारबाज़ी का प्रशिक्षण भी साप्ताहिक रूप से प्रदान किया जाएगा। इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष हेमंत शर्मा, सचिव राजेश पटेल, उपाध्यक्ष डॉ. जुगल किशोर राठौड़, जगदीश परिहार, जगदीश सिरोलिया, विजय ठाकरे, और शुभांगी जलोरे विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम में समर्पित शिक्षकों का सम्मान कर उनका उत्साहवर्धन भी किया गया। मुख्य अतिथि सुश्री ज्योति शर्मा ने बच्चों से संवाद करते हुए उन्हें जीवन के मूलभूत संस्कारों जैसे स्वच्छता, शिष्टाचार, आत्मविश्वास और अनुशासन के महत्व को समझाया। उन्होंने कहा, एक अच्छा नागरिक बनने के लिए अच्छे व्यवहार, स्वच्छता और संवाद शैली का विकास आवश्यक है। कार्यक्रम ने शिक्षा और सामाजिक जागरूकता को एक साथ जोड़ते हुए समाज में सकारात्मक परिवर्तन की दिशा में एक मजबूत कदम बढ़ाया है।
0 Comments