महापौर जनसुनवाई मे नागरिकों द्वारा दिये आवदनों को उपायुक्त ने निराकरण के लिए भेजा
देवास। प्रति बुधवार को नगर निगम मे होने वाली महापौर जनसुनवाई के अन्तर्गत 16 जुलाई बुधवार को महापौर श्रीमती गीता दुर्गेश अग्रवाल के प्रवास पर होने के कारण महापौर जनसुनवाई निगम उपायुक्त जाकीर जाफरी के द्वारा निगम बैठक हाल मे की गई। उपायुक्त ने नागरिकों से उनकी निगम संबंधि शिकायतों के आवेदन प्राप्त कर उनकी निराकरण समय सीमा मे किये जाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को समक्ष मे ही दिये गये।
विश्रामबाग राधागंज के रहवासियों द्वारा सिवरेज लाईन का चेम्बर क्षतिग्रस्त होने से उसे दुरूस्त करवाने तथा वर्षाकाल के पानी से होने वाले जलजमाव के क्षेत्रों से पानी की निकासी की जाने के आवेदन के साथ ही अन्य नागरिकों के द्वारा निगम संबंधि शिकयतों के आवेदन प्रस्तुत किये। जिनका निराकरण समय सीमा मे किये जाने के निर्देश उपायुक्त के द्वारा दिये गये।
महापौर जनसुनवाई के दौरान 10 खाद्य व अखाद्य लायसेंसो का वितरण भी उपायुक्त के द्वारा व्यवसाईयों को किया गया। इस अवसर पर निगम सहायक यंत्री मुशाहीद हन्फी, दिनेश चौहान, उपयंत्री सुर्यप्रकाश तिवारी, प्रवीण पाठक, अधिकारी राम ठाकुर, हरेन्द्रसिह ठाकुर, मुन्ना कुरैशी, संजय सांगते, घनश्याम चावडा, प्रहलाद चौहान, शेरसिह गोहिल, संजु पाठक, धर्मेश विजयवर्गीय, आशीष जोशी, मनीष पांचाल एवं नागरिकगण व व्यवसाई उपस्थित रहे।
0 Comments