देवास। वियतनाम में 24 से 31 जुलाई तक आयोजित होने वाली 9वीं एशियन सीनियर पेंचक सिलाट चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए दिशा रेड्डी देवास से दिल्ली के लिए रवाना हुई, दिशा 23 जुलाई को दिल्ली से वियतनाम जाएगी। पेंचक सिलाट एसोसिएशन प्रदेश अध्यक्ष अबरार एहमद शेख और महासचिव अभय श्रीवास ने बताया कि मध्य प्रदेश की होनहार खिलाड़ी दिशा विशाल रेड्डी जिन्होंने अभी तक 4 अंतर्राष्ट्रीय ओर 4 राष्ट्रीय सीनियर प्रतियोगिता में पदक प्राप्त किए है वो 22 जुलाई शाम को 9वीं सीनियर एशियन पेंचक सिलाट चैंपियनशिप जो कि वियतनाम के हाई थीन प्रोविंस शहर में दिनांक 24 से 31 जुलाई 2025 को आयोजित होगी, जिसमें देवास की होनहार खिलाड़ी दिशा रेड्डी भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। दिशा आर्टिस्टिक की सोलो इवेंट्स में भगा लेंगी। दिशा का चयन मई 2025 में लखनऊ में आयोजित राष्ट्रीय सीनियर पेंचक सिलाट चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने पर भारतीय टीम में शामिल किया गया। दिशा इससे पहले भी कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कई पदक जीत चुकी हैं। रवाना होने से पूर्व दिशा का उत्कृष्ट विद्यालय में सम्मान किया गया । सम्मान कार्यक्रम में गुरूचरण सलूजा, पेंचक सिलाट एसोसिएशन - मध्य प्रदेश के अध्यक्ष अबरार एहमद शेख, महासचिव अभय श्रीवास और उपस्थित खिलाड़ियों ने पुष्प गुच्छ और फूल माला से स्वागत कर शुभकामनाएं दी।
0 Comments