Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Recent Updates

6/recent/ticker-posts

कलेक्टर श्री ऋतुराज सिंह की अध्यशक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई आयोजित,,नगर निगम भविष्‍य को देखते हुए देवास के लिए लॉग टर्म ट्रैफिक मोबेलिटी प्लान बनाये – कलेक्‍टर श्री सिंह,,जिले में जीर्णशीर्ण शासकीय-अशासकीय भवनों को तोड़ने की कार्यवाही करें,,नगर निगम फुटपाथ और सर्विस रोड से अतिक्रमण हटाये, गोवंशो को गोशाला में शिफ्ट करें

कलेक्टर श्री ऋतुराज सिंह की अध्यशक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई आयोजित,,
नगर निगम भविष्‍य को देखते हुए देवास के लिए लॉग टर्म ट्रैफिक मोबेलिटी प्लान बनाये – कलेक्‍टर श्री सिंह,,
जिले में जीर्णशीर्ण शासकीय-अशासकीय भवनों को तोड़ने की कार्यवाही करें,,

नगर निगम फुटपाथ और सर्विस रोड से अतिक्रमण हटाये, गोवंशो को गोशाला में शिफ्ट करें
      देवास, 10 जुलाई 2025 [शकील कादरी] जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्टर श्री ऋतुराज सिंह की अध्यक्षता में कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में आयोजित हुई। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोत, विधायक प्रतिनिधि श्री भरत चौधरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक श्री एच एन बाथम, ट्रैफिक टीआई श्री पवन कुमार सहित नगर निगम, आरटीओ, पीडब्ल्यूडी एवं अन्य विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
      बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने नगर निगम को निर्देश दिए कि शहर में फुटपाथ और सर्विस रोड से अतिक्रमण हटाये। नगर निगम शहरी क्षेत्र से गोवंशों को गोशाला में शिफ्ट करें। बिना अर्थदण्‍ड  लगाये किसी भी गोवंश को नहीं छोडे। कलेक्‍टर श्री सिंह ने कहा कि स्कूल वाहन चालकों का पुलिस वेरिफिकेशन कराया जाये। इसके लिए एक डिजिटल प्लेटफार्म तैयार करें। नवचार करते हुए पोर्टल बनवाये और वाहन चालक की सम्‍पूर्ण जानकारी पोर्टल पर दर्ज करें।

     कलेक्टर श्री सिंह ने कहा बरसात को देखते हुए शासकीय-अशासकीय जीर्णशीर्ण भवनों को तोड़ने की कार्यवाही करें। नगर निगम शहर में जीर्णशीर्ण भवनों का चिन्‍हाकन कर उन्‍हें तोडने की कार्यवाही करें। कलेक्‍टर श्री सिंह ने कहा कि उज्जैन तिराहा से नागुखेड़ी बायपास तक मार्ग का फोर-लेन निर्माण किया जाना है। नगर निगम उज्‍जैन तीराहा से नागुखेडी तक अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही करें। उन्‍होंने पीडब्‍ल्‍यूडी को निर्देश दिये कि नए रोड पर कहा-कहा कट पॉइंट बनेंगे उसका निर्णय सड़क सुरक्षा समिति में होगा। रोड का कार्य भविष्‍य को देखते हुए व्‍यवस्थित तरीके से किया जाये, जहाँ रोड मिल रहे वहाँ थ्री डी प्लानिंग कर कार्य करें।

     कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिये कि माताजी टेकरी के पास जिन्हें दुकान लगाने का लाइसेन्स दिया है, उनकी ही दुकान लगने दी जाये। इनके अलावा काई दुकान नहीं लगनी चाहिए, वहां अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही करें। नगर निगम देवास में भविष्‍य को देखते हुए लॉग टर्म ट्रेफिक मोबेलिटी प्लान बनाये। बस स्टैंड पर पार्किंग के प्लान बनाये। मीठा तालाब की सफाई करें। नगर निगम शहर में महिला सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए पर्याप्‍त मात्रा में स्ट्रीट लाइट लगाये। नगर निगम शहर में एबी रोड़ पर फुटपाथ पर लग रही सब्जी की दुकानें हटाये।  कलेक्‍टर श्री सिंह ने जीडीसी कॉलेज, रूपाखेडी में रेलवे ब्रिज के पास लाईट लगाने के निर्देश दिये।  कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिये कि कलवार घाट पर दोनों ओर कॉन्वेक्स लेंस लगाए।

     कलेक्टर श्री सिंह ने नगर निगम को निर्देश दिये कि शहर में नो पार्किंग एरिया में गाड़ी पार्क करने वालों पर कार्यवाही करें। शहर में नो पार्किंग के बोर्ड लगाए और अवैध पार्किंग पर कार्यवाही करें। उन्‍होंने निर्देश दिये कि शहर में नजूल की भूमि और पोस्ट ऑफिस के सामने से अतिक्रमण हटाये। सड़को का पेच वर्क कार्य अच्छे से करें। कलेक्टर श्री सिंह ने आरटीओ को निर्देश दिये कि रेती मण्‍डी को नेशनल हाइवे से अन्‍य जगह शिफ्ट करें। नगर निगम बकरा हाट के लिए 05 दिन में जगह देखे और बकरा हाट को अन्य जगह शिफ्ट करें। कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिये कि आईएसबीटी को ध्‍यान में रखते हुए ब्रिज बनाये। उन्‍होंने निर्देश दिये कि जिले एवं शहर में सभी कनेक्टिंग रोड पर रम्बल स्ट्रिप लगाए। ब्लैक स्पॉट का चिन्हांकन कर कार्यवाही करें। उन्‍होंने मक्‍सी बायपास पर सिद्धिविनायक रेस्‍टोरेंट के पास से बिजली के पोल को शिफ्ट करने निर्देश दिये।

     कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिये कि बरसात को देखते हुए पुलों के पास साईन बोर्ड लगाए कि पुल पर पानी होने पर कोई पार नहीं करें। उन्‍होंने कहा कि राहवीर योजना का ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार करें। राहवीर योजना अंतर्गत दुर्घटनाग्रस्‍त व्‍यक्ति को अस्‍पताल ले जाने  वाले व्‍यक्ति को 15 अगस्त को सम्‍मानित करें। कलेक्‍टर श्री सिंह ने पूर्व में आयोजित सड़क सुरक्षा समिति बैठक के पालन प्रतिवेदन की समीक्षा कर किये गए कार्यो की जानकारी ली।

Post a Comment

0 Comments

Join Our WhatsApp Group? for latest and breaking news updates...
Click here to join the group...