देवास। श्री विश्वकर्मा गुजराती सुतार कल्याणक ट्रस्ट के चुनाव में कुल 104 न्यासी सदस्यों में कुल 94 न्यासी सदस्यों द्वारा किए गए मतदान में प्रमोद कारपेंटर को 59 मत, सुनील कारपेंटर को 34 मत प्राप्त हुए तथा एक मत निरस्त हुआ। इस प्रकार प्रमोद कारपेंटर 25 मतों से विजयी हुए। श्री विश्वकर्मा मंदिर जांगिड़ ब्राह्मण धर्मशाला में प्राधिकृत अधिकारी ओमप्रकाश कारपेंटर, पीठासीन अधिकारी राधावल्लभ कारपेंटर एवं मतदान अधिकारी रमेशचंद्र कारपेंटर उगाईवाले के निर्देशन में संपन्न हुए। प्रमोद कारपेंटर की अध्यक्षता में संरक्षक तथा ट्रस्टीज की बैठक में पूर्व अध्यक्ष रमेश झाला तथा पूर्व कोषाध्यक्ष राजेंद्र शर्मा राधागंज का शाल श्रीफल से सम्मान किया गया। 9 जुलाई 2025 बुधवार को सभी ट्रस्टियों की बैठक में सर्वानुमति से कार्यकारिणी का गठन किया गया इसमें सचिव विजय(मोनू)शर्मा, उपाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण शर्मा ठेकेदार खटांबा वाले, मानकलाल झाला बेराखेड़ी, तथा शंकरलाल विश्वकर्मा चापड़ा। कोषाध्यक्ष देवनारायण शर्मा बघेरावाले। मीडिया प्रभारी मनोज शर्मा मनोनीत हुए। महिला प्रमुख कल्पना नाग, सह प्रमुख हेमलता वर्मा तथा अनीता मकवाना को मनोनीत किया गया। कार्यकारिणी सदस्य. राजेश विश्वकर्मा चापड़ा वाले, बाबूलाल कारपेंटर जमोड़ीवाले रानी बाग, हेमंत शर्मा पटलावदा वाले, संतोष शर्मा चुरलाए वाले, निर्मला शर्मा , अपर्णा नाग मनोनीत हुए। आगामी बैठक में कार्यकारिणी का विस्तार किया जाएगा।
0 Comments