"नशे से दूरी-है जरूरी" अभियान के तहत देवास में रन फॉर ड्रग्स अवेयरनेस का हुआ आयोजन
देवास, 29 जुलाई 2025/ प्रदेश सहित जिले में नशा मुक्ति जनजागरूकता के लिए "नशे से दूरी-है जरूरी" अभियान 30 जुलाई तक चलाया जा रहा है। देवास जिले में "नशे से दूरी-है जरूरी" अभियान के तहत कलेक्टर श्री ऋतुराज सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद के निर्देशन में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही है।
नशा मुक्ति जन जागरूकता अभियान के अंतर्गत खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा मंगलवार को देवास में सयाजी द्वार से रन फॉर ड्रग्स अवेयरनेस का आयोजन किया गया। रन फॉर ड्रग्स अवेयरनेस को अपर कलेक्टर श्री बिहारी सिंह और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जयवीर सिंह भदौरिया ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। फॉर ड्रग्स अवेयरनेस अवसर पर सभी उपस्थजनो को नशा मुक्ति की शपथ भी दिलाई गई।
जिले में अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है। नशे से दूर रहने की समझाइश दी जा रही है। "नशे से दूरी-है जरूरी" अभियान के तहत नशा मुक्ति की शपथ दिलवाई जा रही है और साइबर अपराध के संबंध में जानकारी भी दी जा रही है।
0 Comments