देवास । भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी देवास का सम्मेलन 13 जुलाई को भाकपा के कामना नगर स्थित कार्यालय में आयोजित हुआ ।कॉमरेड कैलाश सिंह राजपूत पुनः भाकपा देवास के सचिव निर्वाचित हुए।सम्मेलन में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मध्य प्रदेश के राज्य सह सचिव कॉमरेड शैलेन्द्र शैली मार्गदर्शन हेतु उपस्थित हुए। भाकपा राज्य सह सचिव कॉमरेड शैलेन्द्र शैली ने अपने संबोधन में भारत के स्वाधीनता आन्दोलन और उसके बाद के 100 साल के सफ़र में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की प्रभावशाली और अविस्मरणीय भूमिका का उल्लेख किया तथा वर्तमान में कॉमरेड शैलेन्द्र शैली ने मेहनतकश जनता के हक की लड़ाई प्रभावशाली तरीके से लड़ने के लिए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के संगठन को मजबूत करने और पार्टी सदस्यता का विस्तार करने पर जोर दिया। प्रारम्भ में दिवंगत विभूतियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
देवास इकाई के सचिव कॉमरेड कैलाश सिंह राजपूत ने विगत 3 वर्ष की रिपोर्ट प्रस्तुत की ।
सम्मेलन की अध्यक्षता बाबूलाल बागड़े ने की ।कॉमरेड मेहमूद इन्दौरी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। सम्मेलन में नए कार्यकाल के लिए सर्वसम्मति से निर्वाचन हुए ।कॉमरेड कैलाश सिंह राजपूत सचिव ,कॉमरेड मेहमूद इन्दौरी सह सचिव,कॉमरेड बाबूलाल बागड़े कोषाध्यक्ष और कार्यकारिणी सदस्य कॉमरेड जुबेर शेख ,कॉमरेड प्रतिभा कुमार,कॉमरेड ओमप्रकाश बागड़े ,कॉमरेड मलिक अंसारी ,कॉमरेड अजय ढोके ,कॉमरेड मसरुल अंसारी निर्वाचित हुए। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के आगामी राज्य सम्मेलन में शामिल होने के लिए देवास से दो प्रतिनिधि कॉमरेड कैलाश सिंह राजपूत और कॉमरेड प्रतिभा कुमार निर्वाचित हुए। अन्त में कॉमरेड प्रतिभा कुमार ने आभार व्यक्त किया।सम्मेलन का संचालन कॉमरेड कैलाश सिंह राजपूत ने किया।सम्मेलन के प्रारम्भ और अन्त में " इंकलाब जिन्दाबाद ", " भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ज़िंदाबाद " " लाल लाल लहराएगा ,इंकलाब आयेगा " के जोरदार नारे लगाए गए।कॉमरेड एस. पाटिल, कॉम. रेशमा शैख़, कॉम. सलोनी सिंह, कॉम. सीमा, कॉम. तुलसीराम आदि उपस्थित थे।
0 Comments