माता टेकरी से कोबरा नागिन का रेस्क्यू कर प्राकृतिक आवास में छोड़ा
देवास:जुलाई को सहायक उपनिरीक्षक महेश चंद्रवंशी द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि बड़ी माता मंदिर रेम्प के नीचे नागिन है, सूचना मिलने पर वन मंडल अधिकारी अमित सिंह चौहान के आदेश से एवं उपवन मंडल अधिकारी एस. के. शुक्ला व वन परिक्षेत्र अधिकारी राजेंद्र सिंह सोलंकी एव रेस्क्यू प्रभारी हेमराज गोखले के निर्देशन में रेस्क्यू एक्सपर्ट राजेश चौहान, अंकित मंडलोई के द्वारा सर्प का रेस्क्यू कर प्राकृतिक आवास में छोड़ा गया। आज एकादशी एवं रविवार होने से टेकरी पर भारी मात्रा में दर्शालु आ रहे थे काफी मशक्कत के बाद भीड़ को नियंत्रण करके रेसक्यू टीम द्वारा रेसक्यू किया गया।रेसक्यू टीम द्वारा किये जा रहे रेसक्यू पर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा प्रशंशा की गई।ब्लेक कोबरा प्रजाति की नागिन का रस्क्यू किया गया।
0 Comments